
Railway news...बाड़मेर-दिल्ली नई एक्सप्रेस रेल आज बाड़मेर से खाली रवाना होगी, कल दिल्ली से पहले फेरे के साथ होगी शुरूआत
बाड़मेर. थारवासियों के लिए रेलवे की ओर से सौगात मिली है। अब दिल्ली-बाड़मेर के मध्य नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। बाड़मेर-दिल्ली के बीच संचालित होने वाली रेल का संचालन 25 मार्च से दिल्ली से शुरू होगा। यह रेल सेवा सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। रेलवे के अनुसार 25 मार्च से दिल्ली से रेल शुरू होने के साथ ही प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को वहां से नियमित संचालित की जाएगी। इसी तरह बाड़मेर से सोमवार व गुरुवार को चलेगी।
यह रहेगा समय
बाड़मेर से रेल प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 22.20 पर रवाना होकर मंगलवार व शुक्रवार को 12.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार को 15.40 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 6.40 बजे बाड़मेर आएगी।
यहां होगा ठहराव
बाड़मेर से रवाना होकर रेल उत्तरलाई, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, मेड़तारोड़, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुडग़ांव से होते हुए दिल्ली कैंट पहुंचेंगी। आवाजाही का रूट यही रहेगा।
आज बाड़मेर में होगा रेल का मेंटिनेंस
बाड़मेर-दिल्ली रेल शुरू होने से पहले गुरुवार को बाड़मेर स्टेशन पर मेंटिनेंस का कार्य होगा। इसके बाद यहां से नई रेल पूरी तरह से खाली रवाना होगी, जो शुक्रवार को दिल्ली से यात्रियों को लेकर बाड़मेर के लिए रवाना होगी।
दिल्ली-बाड़मेर के बीच रेल की थी मांग
बाड़मेर से चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस के बंद होने के चलते दिल्ली तक रेल सेवा की मांग लगातार उठाई जा रही है। पत्रिका ने इसे मुद्दा बनाते हुए लोगों की मांग के अनुरूप इसे उठाया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इसकी पैरवी रेल मंत्री से भी की। इसके बाद अब रेलवे की ओर से दिल्ली-बाड़मेर के बीच नई रेल शुरू की जा रही है।
Published on:
24 Mar 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
