11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में छात्र की जिद्द पर पिघले मंत्री दिलावर, स्कूल की बजाय पहुंचे घर, माता-पिता रह गए हैरान; जानें दिलचस्प वाकया

Madan Dilawar News: शिक्षा मंत्री आए हैं, अपने स्कूल लेकर जाऊंगा…। छात्र की हट पर आखिर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व प्रभारी मंत्री मदन दिलावर बच्चे के साथ उसके घर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Madan Dilawar

Madan Dilawar News: शिक्षा मंत्री आए हैं, अपने स्कूल लेकर जाऊंगा…। छात्र की हट पर आखिर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व प्रभारी मंत्री मदन दिलावर बच्चे के साथ उसके घर पहुंचे। शिक्षा मंत्री दिलावर के साथ अपने बेटे को काफिले में आता देख मां-बाप और गांववालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल शुक्रवार की रात शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर अचानक बालोतरा पहुंचे। बालोतरा के निकट बुड़ीवाड़ा गांव में एक समारोह में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री दिलावर ने रात्रि विश्राम भी वहीं किया।

शिक्षा मंत्री के अपने गांव में आने की सूचना पाकर कक्षा 12वीं का छात्र मूलाराम सुथार और उसका साथी जोराराम मंत्री से मिलने पहुंचे। बच्चों ने स्टाफ से मंत्री से मिलाने का आग्रह किया। रात ज्यादा हो जाने के कारण स्टाफ ने बच्चों को घर जाने और सुबह आने को कहा।

इसके बाद बच्चे सुबह-सुबह फिर आ गए। स्टाफ ने शिक्षा मंत्री दिलावर से बच्चों को मिलवाया। शिक्षा मंत्री ने बच्चों को प्यार से अपने पास बिठाया। साथ ही फोटो खींचाई और मिलने आने का कारण पूछा। तो बारहवीं का छात्र मूलाराम स्कूल में चलने का आग्रह करने लगा।

शिक्षा मंत्री ने बच्चे को समझाया कि अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। हम स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन बच्चा जिद करने लगा कि शिक्षा मंत्री को अपने स्कूल में ले जाकर स्कूल दिखाऊंगा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा के छात्र मूलाराम की जिद्द को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चे को समझाया तुम्हारी भी परीक्षा है और मैं स्कूल जाऊंगा तो व्यवधान होगा। बच्चा नहीं माना तो मंत्री ने बच्चे का मान रखते हुए कहा कि मैं तुम्हारे घर चलूंगा अगर तुम लेकर चलोगे तो?

मूलाराम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की बात से खुश हो गया और मंत्री दिलावर के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर अपने घर लेकर गया। रास्ते में उसने बाहर से ही अपना स्कूल भी दिखाया। घर पर शिक्षा मंत्री का सरकारी काफिला आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया। शिक्षा मंत्री दिलावर ने परिवारजनों के साथ फोटो खिंचवाई और मूलाराम को आशीर्वाद दिया और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का एक साल पूरा: मुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन में छात्राओं को बांटी स्कूटी; की ये बड़ी 9 घोषणाएं