
अस्पताल में अब केवल सफेद नहीं, सप्ताह में हर दिन बेडशीट का रंग होगा अलग
बाड़मेर. अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बेड पर अब रोजाना चद्दर बदलने के नियम को फोलो किया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल में बेडशीट बदलने के लिए नवाचार कर सप्ताह के सात दिनों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित कर दिए हैं। अब मरीजों को रोजाना धुली और साफ बेडशीट उपलब्ध हो सकेगी।
इसलिए बदलाव की हुई जरूरत
सामान्यत: अस्पताल में सफेद रंग की बेडशीट की बिछाई जाती है। अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायत भी मिल रही थी। प्रतिदिन अलग-अलग रंग की बेडशीट का नवाचार इसलिए किया गया कि केवल सफेद रंग की बेडशीट होने से संबंधित को पूछने पर यही जवाब मिलता था कि बदल दी गई है। वहीं एक ही रंग होने के कारण यह पता भी नहीं चलता था कि बेडशीट बदली भी गई है या नहीं।
हर दिन अलग रंग से मिलेगा सुकून
मरीजों के लिए हर दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट होने से रोज धुली हुई और साफ चद्दर तो मिलेगी ही। साथ ही रोज अलग-अलग रंग होने से यह उनके मूड में भी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
अब रोजाना अलग होगा बेडशीट का रंग
अस्तपाल में बेडशीट में बदलाव किया गया है। इसका फायदा यह होगा कि बेडशीट रोजाना बदली जाएगी। वार के अनुसार उसी रंग की बेडशीट बिछानी होगी।
- डॉ. बीएल मंसूरिया, अधीक्षक, राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर
सप्ताह में सात दिन के यह होंगे कलर
रविवार गुलाबी
सोमवार सफेद
मंगलवार लाल
बुधवार हरा
गुरुवार पीला
शुक्रवार हल्का भूरा
शनिवार नीला
Published on:
11 Aug 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
