
Barmer news- old man dies, relatives denied to take dead body
बाड़मेर। राजस्थान में एक बार फिर मानवता ने दम तोड़ दिया। जिले के राजकीय अस्पताल में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने शव लेने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा था। वहीं पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित करने के बाद भी बुजुर्ग का कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया। वहीं बुजुर्ग उग्राराम (70) पुत्र मोतीराम जाट की अस्पताल में बीपी बढ़ने के दौरान मौत हो गई। मृतक उग्राराम का कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया। ऐसी परिस्थिति में बाड़मेर पुलिस ने मृतक के गांव बलाई में सम्पर्क किया तथा वहां के सरपंच प्रतिनिधि एवं रामजी के गोल के सरपंच खुमाराम से संपर्क किया।
इन्होंने दिखाई मानवता
जानकारी मिलते ही सरपंच एवं जाट समुदाय के कुछ युवा एकत्रित हुए और मानवता की सेवा को देखते हुए आगे आये एवं शव का अन्तिम संस्कार किया। सरपंच खुमाराम ने बताया कि मृतक के जब मामा को सम्पर्क किया तो उन्होंने रिश्ता कबूल करने से ही मना कर दिया। ऐसे में उन्होंने जाट समुदाय के लोगों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।
दस दिन बाद भी पुजारी की हत्या का सुराग नहीं
सिणधरी थाना क्षेत्र में बामणी गांव स्थित मुंजियों की प्याऊ स्थित रामदेव मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में दस दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस राज नहीं खोल पाई है। ऐसे में स्थानीय लोगों में संशय बना हुआ है। पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर पहेली बन गया है। पुलिस के संदिग्ध व कॉल डिटेल जुटाने के बावजूद ब्लाइंड मर्डर का राज नहीं खुल पाया है।
रामदेव मंदिर में 25 वर्षो से पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी हरिराम पुत्र पेमाराम कलबी की हत्या गत 25 जुलाई की रात को अज्ञात लोगों ने संभवत: लूट के इरादे से हत्या कर दी। पुजारी के शव में हाथ से सोने का कड़ा, मुर्की, रुद्राक्ष की सोने की माला और अंगूठियां गायब थीं। कमरों के ताले भी टूटे हुए थे।
Published on:
05 Aug 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
