25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer News: तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, इकलौता बेटा 2 साल का, अब कैसे चलेगा घर?

सुरताराम दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था, अब उसकी मौत पर पत्नी लीलादेवी पर तीनों बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी आ गई है। सुरताराम के माता-पिता की मौत हो चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
barmer case

अपने मासूम बच्चों के साथ विलाप करती लीलादेवी।

बाड़मेर/धोरीमन्ना। नेहरों का तला नोखड़ा निवासी सुरताराम मेघवाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। दिहाड़ी मजदूरी से उसके घर का दो वक्त का चूल्हा जलता था, लेकिन चार दिन पहले मकान का कार्य करते वक्त नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

उसकी मौत से एक तरफ जहां परिवार का कमाऊ पूत चला गया तो दूसरी ओर उसकी पत्नी को अब यह चिंता है कि वह अपने तीन मासूमों का पेट कैसे पालेगी।

सुरताराम दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था, अब उसकी मौत पर पत्नी लीलादेवी पर तीनों बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी आ गई है। सुरताराम के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। परिवार में कमाने वाला सुरताराम अकेला ही था।

सुरताराम की बड़ी बेटी केसी छह साल

सुरताराम की मौत से तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। सुरताराम की बड़ी बेटी केसी छह साल की है, जबकि कृष्णा चार वर्ष की। सुरताराम का इकलौता बेटा विक्रम दो साल का है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नामचीन कार्डियोलॉजिस्ट का निधन, हार्ट अटैक से बिगड़ी थी तबीयत

मदद की दरकार

सुरताराम के परिवार को अब मदद की दरकार है। ऐसे में सरकार व किसी सामाजिक स्तर पर सहायता मिले तो ही परिवार की रोटी की चिंता मिटे। कोई सामाजिक संगठन आगे आकर आर्थिक मदद करते हैं तो आहत परिवार को राहत मिलेगी।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग