5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर समस्या का समाधान का दिया भरोसा

सीएलजी, पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक दल की बैठक का आयोजन

2 min read
Google source verification
barmer_2.jpg

barmer police. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र हीरा की ढाणी में गुरुवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सीएलजी, पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक दल की बैठक का आयोजन हुआ,यह जानकारी गिड़ा थानाधिकारी बगडुराम ने दी। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने उपस्थित लोगों से हर समस्या को सुना तथा बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी तथा समाधान का भरोसा दिया।

इस अवसर पर रात्रि में काले काच फिल्म लगे ,बिना नबंर प्लेट लगे दौड़ रहे वाहनों व आवारा घुम रहे लोगों पर शिंकजा कसने, पुलिस थाना गिड़ा क्षैत्र हल्का के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थान पर सबंधित ग्राम बीट कांस्टेबल का मौबाइल फ़ोन नबंर लगाने ,पुर्व में हुई चोरीयों का पता लगाने की मांग की। भार्गव ने गिड़ा थानाधिकारी बगडुराम विश्नोई को निर्देशित किया कि आमजन को पुलिस सबंधित जानकारी समय पर देने के लिए ग्राम सबंधित बीट कांस्टेबल,थाना प्रभारी, पुलिस कंट्रोल रुम,वाट्स अप नबंर सार्वजनिक स्थान पर लिखा जाए। वहीं उन्होंने कहा कि गिड़ा थाना के बाद जिलेभर के थाना क्षेत्र सार्वजनिक स्थान पर इस तरह नबंर लिखाने की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने सभी से कहा कि बाड़मेर जिलेभर में आत्म हत्या मामले अधिक सामने आए हैं।घर में समझदार व्यक्ति को अपने परिवार सदस्यों पर ध्यान देना चाहिए।मौबाइल का उपयोग अच्छै काम में लिया जाना चाहिए। क्षेत्रवासियों ने गिड़ा थानाधिकारी बगडुराम आने के बाद पुलिस कार्रवाई में सुधार से राहत मिलने की बात कही। पुलिस अधीक्षक भार्गव पहली बार हीरा की ढाणी आने पर मारवाड़ी ढ़ग से गणमान्य लोगों ने साफा पहनाकर मान सम्मान दिया। इस अवसर पर जग्गुराम वृत्ताधिकारी बायतु, बगडुराम विश्नोई थानाधिकारी गिड़ा, चेनाराम डऊकिया, बस्ताराम बीट कांस्टेबल हीरा की ढाणी,हीरा की ढाणी सरपच रामु देवी चौधरी, विरधाराम सियाग, देवाराम चिड़िया, अमराराम कड़वासरा खोखसर,दाउद खान कैसुम्बला, खुमाराम सारण ग्राम सेवक ,धाई देवी चौधरी, महेन्द्र कुमार सियोल,आंसुराम बामणीया, चुनाराम कुम्पलिया व सबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन महेन्द्र सियोल ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग