28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान, बाड़मेर की बढ़ रहा तूफान… बदल रहा थार का मौसम

सावधान, बाड़मेर की बढ़ रहा तूफान... बदल रहा थार का मौसम

less than 1 minute read
Google source verification
सावधान, बाड़मेर की बढ़ रहा तूफान... बदल रहा थार का मौसम

सावधान, बाड़मेर की बढ़ रहा तूफान... बदल रहा थार का मौसम

बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट के बीच थार क्षेत्र में मौसम में बदलाव दिखने लगे है। उधर, उक्त अवधि में जिला कलेक्टर की बिना अनुमति के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से अपने मुख्यालय को नहीं छोडऩे को पाबंद किया गया है। धोरीमन्ना क्षेत्र में मामूली हवा के साथ तेज बारिश का दौर बना हुआ है। आलेटी, अरणियाली, बोर चारणान, मीठी, सुदाबेरी आदि गांवों में घंटेभर से मूसलाधार बारिश हो रही है। नर्मदा नहर से सिंचित क्षेत्र आलेटी, माणकी व अरणियाली क्षेत्र में वर्ष 2016 में लगातार बारिश से बाढ़ आ गई थी, किसानों के खेत सेम हो गए थे। सीमा सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा ओम प्रकाश मोगा को बीएसएफ ने नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुुक्त किया है। बीएसएफ डीआइजी सहित सभी बटालियन को सतर्क किया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्र में तूफान को लेकर अलर्ट मोड में रहे।उधर, बाड़मेर जिला परिवहन अधिकारी ने अलर्ट जारी किया है कि तूफान से जिले से गुजरने वाले मेगाहाईवे और राष्ट्रीयकृत मार्ग भी चपेट में रहेंगे। अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और 16 एवं 17 जून को अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
मौसम खराब होते ही रुक जाएगी रोडवेजराज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों का संचालन तो होगा, लेकिन मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है कि जहांं लगता है कि पूर्ण यात्रीभार प्राप्त नहीं हो रहा है, वहां आगार संचालन में कार्यरत कर्मियों, प्रबंधन और मुख्यालय कंट्रोल रूम से वार्ता कर वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक सकते हैं।
सेना को किया अलर्ट
सेना के 45 जवानों की टुकड़ी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बॉर्डर के चौहटन-बाखासर इलाके में तैनातगी रहेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सेना के अधिकारियों से मीटिंग कर जिम्मेदारी सौंपी।