बाड़मेर

राजस्थान में सामाजिक बदलाव की मिसाल: कौन हैं इब्राहिम खान, मां की ‘अंतिम विदाई’ को बनाया सेवा का संकल्प

बाड़मेर जिले में चौहटन के मते का तल्ला निवासी शिक्षक इब्राहिम खान ने मां की पुण्यतिथि पर मृत्यु भोज छोड़ सेवा कार्य किया। बच्चों को स्कूल बैग, मदरसे में प्याऊ, टंकी और दरी भेंट की। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान की सराहना की गई।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
सामाजिक बदलाव की मिसाल (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: चौहटन उपखंड क्षेत्र के मते का तल्ला गांव निवासी इब्राहिम खान की 85 वर्षीय मां आसियत का 11 जुलाई को निधन हो गया था। इसके चौथे दिन 15 जुलाई को होने वाले सामाजिक आयोजन को पारंपरिक मृत्यु भोज से मुक्त रखते हुए केवल दाल-रोटी तक सीमित रखा गया।


बता दें कि इब्राहिम खान ने विद्यालय में पहली कक्षा के सभी विद्यार्थियों को स्कूली बैग, मदरसे में पानी की प्याऊ, टंकी और दरी-पट्टियां भेंट की। शिक्षक इब्राहिम खान ने बताया कि उनकी मां आसियत अक्सर कहा करती थीं कि मृत्यु के बाद उनके नाम पर भोज न किया जाए और संभव हो तो सेवा कार्य के लिए दान-पुण्य कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की 12 ढाणियों को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा, जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें नाम


सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का प्रयास


इब्राहिम खान ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से मुस्लिम समाज सहित अन्य समुदायों में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कारण वे पिछले दस सालों से किसी भी परिवार में मृत्यु भोज में बनने वाला खाना नहीं खाते। मृत्यु भोज बंद करने को लेकर कई सामाजिक आयोजनों में उन्हें सम्मानित भी किया गया है।


लाखों रुपए होते हैं खर्च


उन्होंने बताया कि मृत्यु भोज में लाखों रुपए खर्च करने की होड़ में कई परिवार कर्जदार तक हो जाते हैं। इस कुरीति से मुक्ति के लिए उन्होंने अपने परिवार से शुरुआत कर समाज को संदेश देने का प्रयास किया है।


इस दौरान पूर्व सरपंच साबू खान दूधिया, पेमाराम, ओसमान खान, एलियास खान, सुभान गुलवानी सहित दर्जनों लोगों ने इस कार्य की सराहना की और इसे अपने परिवारों में भी अपनाने की बात कही।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Farmers: कातरा कीट का फसलों पर हमला, किसानों के पूरे खेत ही साफ हो रहे; बढ़ी चिंता

Published on:
19 Jul 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर