
BDO has inspected uttamasingh ki naadi
रामसर.स्थानीय उत्तमसिंह की नाडी को मॉडल तालाब बनाने के लिए इन दिनों जोर-शोर से काम चल रहा है, लेकिन मनरेगा के तहत यहां मजदूरी पर लगे श्रमिकों के मेहनताने पर विकास अधिकारी ने महज इस वजह से लाइन फेर दी कि निरीक्षण में काम तय मापदण्ड से कम नजर आया। दरअसल, उत्तमसिंह की नाडी के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके लिए करीब 500 श्रमिक मनरेगा के तहत लगाए गए हैं। इसके मस्टररोल 2 अप्रेल को जारी हुए और काम शुरू हो गया।
जेटीए ने किया निरीक्षण
नाडी में चल रहे कार्यों का शुक्रवार को जेटीए ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यस्थल से नदारद रहे मजदूरों की अनुपस्थिति लगा दी। साथ ही मेट व मजदूरों को आवश्यक निर्देश देकर चले गए।
बीडीओ ने किए गोले
विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई ने शनिवार को मॉडल तालाब पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर नहीं मिलने वाले मजदूरों की रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने कुछ मजदूर जो शनिवार को किसी कारणवश काम पर नहीं आ पाए उनके सभी दिनों के काम पर गोले कर अनुपस्थिति लगा दी।
अस्पताल गया था
2 अप्रेल से नियमित नाडी पर काम कर रहा हूं। शनिवार को बुखार होने पर मेट से छुट्टी लेकर अस्पताल चला गया। पीछे विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर चार दिनों की लगी हुई हाजरी पर अनुपस्थित लगा दी।
देदाराम, श्रमिक
4 दिन काम किया था
नाडी पर मस्टररोल में मेट एवं जेटीए की ओर से लगाई गई उपस्थिति पर विकास अधिकारी ने अनुपस्थित लगा दी, जबकि मजदूरों ने नाडी पर 4 दिन काम किया था। जोराराम, हुरमी, डाली सहित कई मजदूरों की लगी हुई हाजरियों पर अनुपस्थिति लगा दी।
श्रवण कुमार, मेट
काम कम हुआ है
उत्तमसिंह की नाडी का शनिवार को निरीक्षण किया था। कार्यस्थल पर नहीं आने वाले मजदूरों की अनुपस्थिति लगवाई गई। काम कम पाए जाने पर मेट की ओर से लगी उपस्थिति पर भी अनुपस्थिति लगाई है। आगे भी नाडी का लगातार निरीक्षण करेंगे।
हनुवीरसिंह विश्नोई, विकास अधिकारी, रामसर
Published on:
09 Apr 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
