15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में आने वाले परिवादियों से करें शालीन व्यवहार

बालोतरा व गुड़ामालानी वृत्त के थानाधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
थाने में आने वाले परिवादियों से करें शालीन व्यवहार

थाने में आने वाले परिवादियों से करें शालीन व्यवहार

-

बालोतरा. शहर के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बालोतरा व गुड़ामालानी वृत्त के थानाधिकारियों की बैठक लेते हुए कानून व्यवस्था बनाने व लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंगला ने कहा कि पुलिस अधिकारी परिवादियों की समस्या को गंभीरता सुने। थाने में आने वाले परिवादियों से शालीन व्यवहार करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी व अपराधों की रोकथाम को लेकर हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की सख्ती से जांच करने के साथ चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि गश्त को मजबूत करें। उन्होंने प्रत्येक थानाधिकारी से हल्के की कानून व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। यातायात प्रभारी को यातायात व्यवस्था में सुधार करने व हेलमेट अनिवार्यता की पालना करवाने के निर्देश दिए। मेगा हाईवे पर स्थित थानों के प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के निर्देश दिए। लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने की बात कही। सभी थानाधिकारियों को बजरी के अवैध खनन पर रोकने के लिए लगातार प्रभावी गश्त कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, बालोतरा डीएसपी विनोद कुमार, गुड़ामालानी डीएसपी रामनिवास सुंडा, बालोतरा सीआइ भंवरलाल सीरवी, पचपदरा एसआइ नेमाराम आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक समय-समय पर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश जारी करते हैं। बालोतरा व गुड़ामालानी वृत्त पुलिस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से मेगा हाईवे के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 भी गुजरता है। इन दोनों सड़कों से अवैध शराब, डोडा-पोस्त सहित मादक पदार्थों की तस्करी होती है। एेसे में एसपी का यह बयान महत्वपूर्ण है कि विशेष चौकसी बरतते हुए वाहनों की सघन जांच की जाए। बैठक के दौरान एसपी ने थानाधिकारियों से एक-एक अपराध, दर्ज मामले, प्रगति रिपोर्ट आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निदे्रश जारी किए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग