15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत पोल व तारों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे दो राहगीर

पत्रिका के चेताने के बावजूद नही चेता डिस्कॉम।- शहर में क्षतिग्रस्त पोल व तार न्योत रहे हादसे को, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

2 min read
Google source verification
विद्युत पोल व तारों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे दो राहगीर

विद्युत पोल व तारों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे दो राहगीर

-

सिवाना. कस्बे में जगह-जगह जर्जर विद्युत पोल व ढीले तार हादसे को न्योता देने के बावजूद डिस्कॉम ध्यान नहीं दे रहा। नतीजन आए दिन कस्बे में विद्युत तार टूटने की घटनाएं हो रही हैं। कई मोहल्लों में विद्युत तार पेड़ो की टहनियों में उलझे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग के बावजूद डिस्कॉम के पेड़ों को नही कटवाने के कारण रविवार रात को कस्बे के व्यस्तम महावीर मार्ग पर एक पेड़ टूट कर विद्युत तार व पोल पर गिर गया, जिससे चार पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान करंट प्रवाहित विद्युत तार सड़क पर फैल गए, मार्ग से गुजर रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो जने इसकी चपेट में आ गए और करंट के चलते उछलकर दूर गिर गए। गनीमत रही कि करंट के झटके से उछल कर दूर गिरने से वे बाल-बाल बच गए। मोहल्लेवासियों ने डिस्कॉम कार्यालय में सूचना दी, जिसके पन्द्रह बीस मिनिट बाद विद्युत आपूर्ति बंद हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना पर डिस्कॉम के कार्मिक मौके पर पहुंचे, अधिकारियों ने आने की जेहमत नहीं उठाई। सूचना पर तहसीलदार कालूराम कुम्हार मौके पर पहुंचे और डिस्कॉम अधिकारियों को विद्युत तंत्र बहाल करने के निर्देश दिए। रविवार रात और सोमवार दिन में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से मोहल्लेवासियों को परेशानी सहनी पड़ी। आए दिन कस्बे में विद्युत तार टूटने की घटनाएं हो रही हैं।

डेढ़ माह पूर्व पत्रिका ने चेताया- राजस्थान पत्रिका ने सात मई के अंक में खबर प्रकाशित कर डिस्कॉम को कस्बे के क्षतिग्रस्त विद्युत पोल, झूलते तार व पेड़ों की टहनियों से गुजरते तारों से अनहोनी की आशंका जताते हुए आगाह किया था। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में प्रेमनगर सहित कस्बे के मुख्य मार्गो पर पुराने जंग खाए विद्युत तार व पोल हादसे को न्योत रहे हैं। समय रहते इस ओर ध्यान हीं दिया तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।निप


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग