16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से खेलें खेल

रामसीन मूंगड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न- हेमपुरा मंूगड़ा टीम ने जीता खिताब

2 min read
Google source verification
अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से खेलें खेल

अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से खेलें खेल

-

बालोतरा.
खेल हमें आपस में जोडऩे के साथ जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से खेल खेलें। उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने रामसीन मूंगड़ा में आयोजित संभाग स्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। इस तरह के आयोजनों में अधिकाधिक भाग लें। इससे की आगे बढऩे का अवसर मिलता है। बालोतरा प्रधान ओमाराम भील ने कहा किे जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अच्छा खिलाड़ी बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। राजस्थान मेघवाल समाज महामंत्री हुकमाराम राठौड़ ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर है। मेहनत कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनें। मेघवाल युवा विकास समिति संस्थापक श्याम डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मुकाबले में हेमपुरा मंूगड़ा टीम ने भीम आर्मी क्लब बालोतरा को पराजित किया। मैन ऑफ द मैच अशोक राणा व मैन ऑफ द सीरीज़ गजेंद्र जीनगर रहे। इस अवसर पर महंत अमृतराम, सहायक अभियंता जलदाय विभाग राजेश आगरी, सरपंच रामसीन मूंगड़ा जितेन्द्र सिंह,मालाराम बावरी, उपखण्ड अध्यक्ष भल्लाराम राठौड़, हनुमानाराम बोस, लुम्बाराम डांगी, मीठालाल बोस भी उपस्थित थे।

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास : उमरलाई

कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के हैलीपेड स्टेडियम में पटेल नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में आंजणा प्रीमियम लीग किक्रेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। शुभारंभ कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई ने करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास होता है। जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित खेल खेलें। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। व्यापार मण्डल अध्यक्ष दौलाराम कुआं ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल से आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है। इस दौरान उपप्रधान करनाराम चौधरी, कमलेश पटेल, फारूखखान, प्रकाश पटेंल, गुमानाराम, गोरधनराम, जुगताराम काग मौजूद थे।