
प्रतिभाओं का सम्मान, शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान
फोटो समेत
बाड़मेर. वेदाध्यन समिति और श्रीमाली समाज के तत्वावधान में रविवार को समाज की बाल प्रतिभाओं को स्थानीय रातानाडा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रवक्ता विपुल दवे ने बताया कि दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रही समाज की प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि सुरेन्द्र शर्मा, किशोर शर्मा ने माला पहना व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। दसवीं में 96 अंक प्राप्त करने वाली कल्पना पुत्री प्यारेलाल अवस्थी के साथ कार्तिक विनोद दवे, चित्रा अश्वनी अवस्थी, रोहित घनश्याम अवस्थी, गायत्री अश्वनी अवस्थी तथा आइआइटी में चयनित सौरभ देवेन्द्र अवस्थी का समाज की ओर से बहुमान किया गया। अतिथियों ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है कि प्रतिभाएं समाज का नाम जिले व प्रदेश में रोशन कर रही हैं, इनसे प्रेरणा लेकर और भी प्रतिभाएं आगे आएंगी। समाज शिक्षा की ओर ध्यान देकर बच्चों को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर वेदाध्यन समिति अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, अनिल दवे, मनोज दवे, लोकेश शर्मा, चिराग दवे, कुलदीप अवस्थी, सम्पत व्यास, अक्षय दवे आदि मौजूद थे।
शिक्षा जीवन के अन्धकार को मिटाती
- निजी विद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम
कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के जोधपुर रोड पर रविवार को अपेक्स अकेडमी विद्यालय का शुभारंभ चारलाई रामदेव मन्दिर महंत राकेश गिरी के सान्निध्य में हुआ।
मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा जीवन के अन्धकार को मिटाती है। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बालिकाओं शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्वक शिक्षा ग्रहण कर समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक मदन प्रजापत, जेठाराम चौधरी, बाबुलाल थोरी ने भी विचार व्यक्त किए। उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा जीवन के अन्धकार को मिटाती है। तहसीलदार सुरेन्द्रकुमार, बीईईओ बुधाराम चौधरी, थानाधिकारी शिवलहरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दौलाराम कुआं, कोषाध्यक्ष लुणचन्द बागरेचा मौजूद थे। देवाराम पालीयाल ने आभार ज्ञापित व संचालन मोहनसिंह सांखला, नारायणलाल ने किया।
Published on:
18 Jun 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
