11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘परमाणु संयंत्र में लीकेज हुआ तो गिड़गिड़ाया पाकिस्तान’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा दावा; बाड़मेर सांसद पर भी बोला हमला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि परमाणु संयंत्र में लीकेज शुरू हुआ तो पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया।

2 min read
Google source verification
madan rathore

फाइल फोटो पत्रिका

बाड़मेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि परमाणु संयंत्र में लीकेज शुरू हुआ तो पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया। पाकिस्तान ने दुनिया के अन्य देशों से प्रार्थना की कि ये युद्ध रुकवाओ। साथ ही कहा कि बाड़मेर सांसद आतंक की भाषा बोल रहे हैं। उसका वक्तव्य घृणित और निंदनीय है। कांग्रेस अपने सांसद को पार्टी से बाहर नहीं निकालती है तो यह माना जाएगा कि कांग्रेस का यही मंतव्य है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सांसद पूछ रहा है कि धर्म पूछकर आतंकियों ने मारा इसका क्या सबूत है? जिनके पति को मार दिया गया है, वो महिला कह रही है। कांग्रेस अपने सांसद को पार्टी से बाहर नहीं निकालती है तो यह माना जाएगा कि कांग्रेस का यही मंतव्य है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वहां आतंकवादी मौजूद थे या पीडि़त पक्ष। सांसद बताएं कि वो वहां मौजूद थे क्या? मेरा सवाल है कि उनकी दोस्ती है क्या? उनकी सांठगांठ है क्या?

ऑपरेशन सिंदूर जारी है, यह स्थायी नहीं रुका

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियां पाकिस्तान प्रायोजित है। पहलगाम में जाति और धर्म पूछकर आतंकियों ने लोगों को मारा। उसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने तय किया कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना जरूरी है। सेना को छूट दी। रावलपिंडी के आतंकवादी केन्द्र सहित अन्य आतंकी अड्डों को सेना ने नष्ट किया। पाकिस्तान गिड़गिड़ाया। ऑपरेशन सिंदूर जारी है, यह स्थायी नहीं रुका है। पाकिस्तान ने हमारे रहवासी इलाकों में मिसाइल छोड़ी। फलौदी में मैने ऐसा देखा है। भारत का हौंसला बुलंद है। वह आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब भविष्य में देगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कब होगी मानसून की एंट्री? IMD का नया अपडेट आया सामने

सांसद बेनीवाल बोले कांग्रेस को नसीहत देने की जरूरत नहीं

वहीं, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने नहीं कही। निराधार आरोप लगा रहे है। धर्म की राजनीति करके लोगों को भड़काना भाजपा का काम है। आज भी चिकित्साकर्मी के साथ उन्होंने ऐसा व्यवहार किया। कांग्रेस को नसीहत देने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन 21 भर्ती परीक्षाओं की बदली तारीख