14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच किमी का सफर आधे घंटे में,टूटी सड़क दे रही हादसों को न्यौता

मार्ग संख्या 6 8 से अरणियाली जोडऩे वाली सड़क पिछले कई सालों से यात्रियों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है ।

2 min read
Google source verification
broken road,Giving Invitation, accident

broken road Giving Invitation to the accident

अरणियाली.पाँच किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं मार्ग संख्या 68 से अरणियाली को जोडऩे वाली मुख्य सड़क की जिस के क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीडब्लूडी अधिकारियों की लापरवाही के चलते मार्ग संख्या 6 8 से अरणियाली जोडऩे वाली सड़क पिछले कई सालों से यात्रियों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है ।सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है ।अब स्थिति ये है कि इस मागज़् से गुजरने वाले दुपहिया,चौपहिया वाहन चालको को दुघज़्टना का भय सताता रहता है ।गौरतलब है कि इस पर पिछले कई सालों के दौरान कई बार जीप व दुपहिया वाहन गड्डो में गिरकर दुघज़्टनाग्रस्त हो जाते है। सड़क के ज्यादा टूटी होने के कारण वाहन चालक इस मागज़् पर आने से कतराते गहरे गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों को आथिज़्क नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। पिछले साल सड़क का पेच वकज़् करवाया था जो अतिवृष्टि के कारण सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई रात के समय दुपहिया वाहन चालको को गड्ढे दिखाई नहीं देने के कारण दुघज़्टना के शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार सावज़्जनिक निमाज़्ण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया मगर समस्या जस की तस है । जलभराव की समस्या पिछले साल अतिवृष्टि के कारण पानी सड़क के ऊपर तीन फीट तक जमा हो गया जो पिछले कई माह तक भराव था ।जिस कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। सड़क के दोनों तरफ पानी जमा होने के कारण इसमें फैले मच्छर हर समय दोपहिया वाहन चालको की हादसे का कारण बन रहे है। मच्छर दुपहिया वाहन चालको को रात के समय लाइट की रोशनी पर मंडराते रहते हैं और वाहन चालको की आंखों में गिर गया हादसे के कारण बन रहे है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग