24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर ‘यमदूत’ बनकर दौड़ रहे हैं गन्ना से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली, देखें वीडियो

जब ओवरलोड गन्ना भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर चलते हैं, पास से गुजरने वाले राहगीरों की सांसें अटक जाती हैं।

2 min read
Google source verification
ओवरलोड वाहन

शाहजहांपुर। ओवरलोडिंग रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में ओवरलोड गन्ना भरकर ढोया जा रहा है, जो राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। खास बात यह कि ज्यादातर ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना परमिट के चले रहे हैं। वहीं पुलिस और परिवहन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।


राहगीरों की अटक जाती हैं सांसें
वर्तमान में गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। किसान अपना गन्ना ट्रैक्टर-ट्रॉली से चीनी मिलों को ले जा रहे हैं। वहीं किराये पर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में ओवरलोड गन्ना भरा जा रहा है। इन वाहनों के चालक ज्यादा मुनाफा के चलते ट्रॉला में ओवरलोड गन्ना भरवाते हैं। जब ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर चलते हैं, राहगीरों की सांसें अटक जाती हैं। क्षमता से ज्यादा गन्ना भरा होने के कारण ट्रैक्टर आगे से उठ-उठ कर चलते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना खतरनाक हैं ओवर गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली।

कागजों में ट्रक, गन्ना ट्रॉलों पर
वैसे तो सेन्टर से गन्ना ट्रकों के जरिए मिलों तक पहुंचाया जाता है, लेकिन चीनी मिलों और परिवहन विभाग की मिलीभगत से ट्रॉलों में गन्ना ढोया जा रहा है। ट्रक में 110 कुंतल गन्ना ले जा सकता है, जबकि ट्रॉले में दो सौ कुंतल से ज्यादा गन्ना ढोकर चीनी मिलों में जा रहा है। ट्रक मालिक राम किशोर दीक्षित का कहना है कि जिले की सभी चीनी मिलों का यही हाल है। चीनी मिल मालिक अपने कागजों में ट्रक से लोडिंग दर्शाते है, लेकिन गन्ना ट्रॉलों से ढोया जा रहा है।


एआरटीओ ने किया इंकार
उधर, एआरटीओ प्रशासन एमपी सिंह ने जिले में ओवरलोडिंग वाहन चलने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चोरी छिपे ओवरलोड वाहन चला रहा है तो वो पकड़े जाते हैं। उन पर कार्रवाई भी होती है।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग