
Yogi
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने भी मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए जरूरी निर्देश जारी किए हैं साथ ही मृतकों के घर वालों के लिए व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने किया ऐलान-
सीएम योगी ने लखनऊ के पारा में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर उन्हें सभी घायलों को हरसंभव मदद और समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2-2 लाख व घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया है।
ट्रैक्टर ट्राली गिरी पुल के नीचे-
पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर क्षेत्र में आज लखनऊ-हरदोई सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई थी। बताया जा रहा है कि बिना रेलिंग के रेलवे ओवरब्रिज बड़ी दुर्घटना का कारण बना है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग कन्नौज से देवां शरीफ गए थे जहां से लौटते समय भापरमऊ रेलवे क्रांसिंग पर बने ओवरब्रिज पर यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि पांच मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल हैं। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग कन्नौज के कोतवाली सदर के गांव बछज्जापुर तथा कोतवाली गुरसहायगंज के मिरगावां गांव के निवासी हैं। ट्राली में करीब 55 लोग सवाल थे। वहीं घायलों में 20 बच्चे भी शामिल हैं। ट्राली में 15 पुरुष, 11 महिला साथ ही 29 बच्चे सवार थे। सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां के बाल रोग विभाग के हेड डॉ एसएन कुरील ने बातया की भर्ती कराए गए करीब 25 बच्चों में से एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर है।
Updated on:
20 Mar 2018 06:27 pm
Published on:
20 Mar 2018 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
