
BSNL personnel are on strike
बाड़मेर पत्रिका. भारत संचार निगम लिमिटिड यानि बीएसएनएल कार्मिक 2 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे। दरअसल बीएसएनएल कर्मिकों ने महावीर नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध जताया। प्रदर्शन में एनएफटीई, ईयू, एआईबीएसएनएल, एसएनईए सहित बालोतरा शाखा के कार्मिकों ने नई सहायक टावर कम्पनी बनाने के विरोध व तीसरा वेज रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंट फार्मुला लागू करने की मांग की। कार्मिकों की हड़ताल इन 2 सूत्री मांगों को लेकर आज भी जारी रहेगी।
बीएसनएल कर्मिकों का कहना है कि नई सहायक टावर कम्पनी नहीं बनाई जानी चाहिए। इसका विरोध करने के लिये एनएफटीई, ईयू, एआईबीएसएनएल ,एसएनईए के साथ- साथ बीएसएनएल की बालोतरा शाखा के भी कर्मिंको ने नई सहायक टावर कम्पनी बनाने का विरोध करते हुए महावीर नगर में स्थित बीएसएनल कार्यालय के परिसर में धरना प्रदर्शन किया । इसके अलावा बीएसएनएल कर्मिकों की एक दूसरी मांग भी है। दरअसल बीएसएनल कर्मिकों की मांग है कि तीसरा वेज रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंट फार्मुला लागू किया जाना चाहिए। इन दो सूत्री मांगों को लेकर अलग अलग बीएसएनल शाखाओं के कर्मिंकों ने सामुहिक रूप से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया । बीएसएनएल कर्मिकों ने अपनी 2 सूत्री मांगों के लिये धरना दिया है। यह धरना बुधवार यानि आज भी जारी रहेगा। धरने पर बैठे बीएसएनएल कर्मिकों का कहना है कि जब तक उनकी दो सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इसलिये नई सहायक टावर कम्पनी नहीं बनाई जानी चाहिए और साथ ही तीसरा वेजन रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंट फार्मुला जल्द से जल्द लागू की जानी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मिकों ने हड़ताल पर जाकर अपनी दो सूत्री मांगो के लिये धरना प्रदर्शन किया । उन्होनें नई सहायक टावर कम्पनी बनाने का विरोध किया और तीसार वेज रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंट फार्मूला लागू करने की मांग को लेकर महावीर नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होनें विरोध प्रदर्शन भी किया।
Published on:
13 Dec 2017 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
