18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट स्वीकृत, भूमि अभाव में अटका भवन निर्माण कार्य

- हर दिन कार्मिक, जनप्रतिनिधि व आमजन उठाते परेशानी

2 min read
Google source verification
. समदड़ी के पुराने विद्यालय में संचालित पंचायत समिति कार्यालय।   

. समदड़ी के पुराने विद्यालय में संचालित पंचायत समिति कार्यालय।  

समदड़ी ञ्च पत्रिका. तीन वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने समदड़ी में पंचायत कार्यालय स्वीकृत किया, लेकिन आज तक जमीन आवंटित नहीं करने से पंचायत समिति भवन नहीं बन पाया है। इस पर पुराने उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित पंचायत समिति कार्यालय में कामकाज को लेकर हर दिन कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।

प्रदेश सरकार ने पंचायतीराज व्यवस्था का पुनर्गठन करते हुए प्रदेश व जिले में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतें व पंचायत समितियां बनाई। इसके तहत समदड़ी में पंचायत समिति कार्यालय स्वीकृत करने पर कस्बे व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ अच्छी सुविधाओं का सपना संजोया। समदड़ी में फरवरी 2015 में पंचायत समिति मुख्यालय बना, लेकिन सरकार व जिला प्रशासन की अनदेखी पर पंचायत समिति भवन का निर्माण आज भी सपना बनकर रह गया है। भवन अभाव में समदड़ी के पुराने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति कार्यालय संचालित हो रहा है। इस पर पुराने व खंडहर हाल में भवन अभाव में पंचायत समिति में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए,उसके नहीं मिलने पर अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है।
धूल फ ांक रहा है बजट - डेढ़ साल पूर्व राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया, लेकिन भूमि के अभाव में बजट खर्च करना संभव नहीं है। भूमि आवंटन के लिए कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए, लेकिन अभी तक भूमि का आवंटन नहीं किया गया। समदड़ी में सरकारी भूमि का अभाव होने से भूमि आवंटन में परेशानी आ रही है । नि.स.

अविलम्ब भूमि का करें आवंटन-
समदड़ी में पंचायत समिति नए भवन के लिए राज्य सरकार अविलम्ब भूमि का आवंटन करें। यह प्रशासन व सरकार का काम है। -

.बालाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख

आवंटित बजट का हो सदुपयोग- पंचायत समिति भवन के लिए आवंटित बजट का सदुपयोग आवश्यक है। इसके लिए भूमि का आवंटन जल्दी होना चाहिए, जिससे कि स्कूल भवन का उपयोग शिक्षा के लिए हो सके।
किरणराज बोहरा

समदड़ी में पंचायत समिति के नए भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन को लेकर कोशिश जारी है, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे कि जल्दी भूमि आवंटन हो सके।- हमीरसिंह भायल विधायक