scriptगली-गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना ठण्डे बस्ते में, ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर | CCTV cameras are ineffective in barmer | Patrika News

गली-गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना ठण्डे बस्ते में, ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Jun 13, 2018 11:51:54 am

-अभय कंट्रोल व कमांड के तहत लगने हैं कैमरे, सर्वे के बाद दब गई फाइल
 

Barmer city news

Barmer city news

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर गली-गली में समाजकंटकों पर नजर रखने के लिए अभय कंट्रोल एवं कमांड के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की योजना ठण्डे बस्ते में डाल दी गई है। शहर के प्रमुख स्थानों पर कैमरे नहीं होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं है। वहीं पूर्व में नगर परिषद के सहयोग से चार साल पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। उन्हें दुरुस्त नहीं करवाया है। सीसीटीवी सिस्टम करीब दो सालों से धूल फांक रहा है।
यहां लगने थे सीसीटीवी कैमरे
शहर में सीसीटीवी कैमरों के स्थान चिन्हित करने के लिए छह माह पहले जयपुर से आई टीम ने सर्वे किया था। इसमें शहर के प्रमुख चौराहे, शहर के प्रमुख प्रवेश द्वार, धार्मिक स्थल, मुख्य बाजार, कॉलेज, स्कूल, औद्योगिक क्षेत्र सहित कई स्थानों पर सर्वे किया था। इसमें 100 से अधिक स्थान चिन्हित कर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके बाद लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की योजना ठण्डे बस्ते में डाल दी गई है। शहर के प्रमुख स्थानों पर कैमरे नहीं होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं है। नगर परिषद के सहयोग से चार साल पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं।

यह होता है कैमरों से फायदा
– चोरियों पर नियंत्रण में मददगार
– यातायात नियम तोडऩे वाले आएंगे पकड़ में
– शहर की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों पर नजर
– शहर में बड़े अपराध के खुलासे में मददगार
पूर्व में यहां लगे है कैमरे
– अहिंसा सर्किल
– स्वामी विवेकानंद सर्किल
– बीएनसी होटल के पास
– अम्बेडकर सर्किल
– पांचबत्ती चौराहा रॉय कॉलोनी
– शहीद सर्किल
– होटल माधव के पास नेशनल हाइवे

प्रगति रिपोर्ट लेकर दिखवाएंगे
इस प्रोजेक्ट के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, फिर भी प्रोजेक्ट में क्या सर्वे हुआ था, उसकी जानकारी लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने व पूर्व में लगे कैमरों को ठीक करवाने को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। – सुरेन्द्र प्रजापत, शहर कोतवाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो