20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकटे नृसिंह, भक्तों ने लगाए जयकारे

-हनुमान मंदिर में मनाई नृसिंह जयंती

2 min read
Google source verification
Nrisingh Jayanti,Hanuman Mandir

celebrates Nrisingh Jayanti in Hanuman Mandir

बाड़मेर. शहर के सदर बाजार स्थित वीर हनुमानमंदिर में रविवार को नृसिंह जयंती मनाई। शाम को भगवान नृसिंह के खम्भ फाड़ प्रकट होते ही मंदिर जयकारों से गूंज उठा।

मंदिर कमेटी सचिव बालकिशन लोहिया ने बताया कि इससे पहले पंडित मनोज दवे के सानिध्य में आरती की गई। इसके बाद नृसिंह का प्राकट्य हुआ। अध्यक्ष जगन्ननाथ राठी ने बताया कि भगवान नृसिंह व भक्त प्रहलाद के दर्शनों के लिए शाम 6 बजे से ही मंदिर के बाहर कतारें लगनी शुरू हो गई। दर्शन के बाद मंदिर परिसर में आशीर्वाद लेने के लिए हुजूम उमड़ा।
मंदिर में प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। मंदिर के बाहर मेले का माहौल नजर आया। इस मौके पर पवन लोहिया, मुकेश सिंघल, कमल सिंघल, दिनेश दवे, सुरेश बजारी, नारायणदास, सोहनलाल श्रीमाली, नवीन गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।

वारी जाऊं रे , बलिहारी जाऊं रे ......

थूंबली स्थित नागणेचीयाय माता मंदिर का पाटोत्सव संपन्न
शिव - क्षेत्र के आकली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव थूंबली स्थित नागणेचियाय माता मंदिर का षष्ठम पाटोत्सव कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूसिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें जोधपुर की भावना दहिया एंड पार्टी व बाड़मेर की दक्ष गोयल एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। जागरण का शुरुआत 'महाराज गजानंद आओ, नी मारी सभा में रंग बरसाओ नी......गजानंद के भजन के साथ हुई, जिसके बाद सतगुरु महिमा 'वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे..... सहित कई भजन गाए, जिस पर भक्तजन झूमने को मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पंडित मुकेश श्रीमाली के सान्निध्य में हवन हुआ,जिसमें 11 नवविवाहित जोड़ों ने आहुतियां दी। इसके बाद आगामी वर्षगांठ के लिए बोलियों का आयोजन हुआ। धर्म सभा को संबोधित करते हुए कोटडा मठाधीश केदारगिरी ने कहा कि मनुष्य को अपनी वाणी पर संयम रखते हुए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशा प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कानसिंह ,भंवराराम, कंवराजसिंह, जुगताराम ,पारसमल, नारायणराम ,जगमालराम, प्रेमदैया ,खुमानाराम, लक्ष्मणराम ,इंद्रदान, लक्ष्मणसिंह, पदमसिंह, वीरसिंह ,रावतसिंह ग्रामीण उपस्थित रहे।