
Lou is growing in Thar, Flying dust
बाड़मेर.थार में दिन में तेज गर्मी के साथ लू ने दिनभर सताया। धूलभरी हवा के चलते रविवार को लू का प्रभाव ज्यादा रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 व न्यूनतम 28.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे दिन तेज धूप और लू के बाद शाम को आसमान में छितराए बादल नजर आए। लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली।
आज से है राहत की उम्मीद
मौसम विभाग की माने तो सोमवार से गर्मी में कुछ राहत की उम्मीद है। विभाग की फोरकास्ट में तापमान सामान्य बताते हुए हीट वेव जैसी कोई चेतावनी नहीं दी गई है। इससे उम्मीद जताई जा रही है पिछले कुछ दिनों से चल रही लू से थारवासियों को राहत मिल सकती है। गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे दिन तेज धूप और लू के बाद शाम को आसमान में छितराए बादल नजर आए। लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली।
बंकर में दबने से एक बालक की मौत और दूसरा रैफर
ननिहाल में हुआ हादसा,शादी की खुशियां बदली मातम में
गडरारोड (बाड़मेर). जयसिंधर गांव में शादी में शामिल होने ननिहाल आया एक बारह वर्षीय बच्चा आर्मी बंकर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ खेल रहे दूसरे बालक को गंभीर स्थिति पर बाड़मेर रैफर किया गया। थाना अधिकारी विक्रम संधु ने बताया कि अंकित (12) पुत्र खुमानाराम सुथार पाल बालाजी जोधपुर अपने ननिहाल जयसिंधर गांव में शादी में आया हुआ था। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ बंकर देखने के लिए गया। अचानक बंकर ढह गया, जिसमें दबने पर दम घुटने से अंकित की मृत्यु हो गई साथ ही एक और बालक पंकज (10)पुत्र गौतमदास सुथार जयसिंधर गांव गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए गडरा रोड से बाड़मेर रैफर किया थानाधिकारी ने बताया कि बालक का शव परिजनों की रजामंदी पर बिना पोस्टमार्टम के उन्हें सुपुर्द किया
Published on:
30 Apr 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
