
Celebration of Chhath Puja on Jasder
जसदेर पर मनाया छठ पूजा का पर्व
महिलाएं पति की रक्षा और पुत्र की कामना के लिए रखती यह व्रत
बाड़मेर के जसदेर तालाब पर मंगलवार को यूपी, बिहार, झारखण्ड, बंगाल आदि राज्यों के लोगों ने अस्त होते हुए सूर्य को अध्र्य देकर छठ पूजा की।
ये लोग बाड़़मेर में जेएसडब्लू, एसडब्लूएमएल, आर्मी, आरएसएमएम में नौकरी करते है।
छठ पूजा का वर्त पति की रक्षा और पुत्र की प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा रखा जाता है। यह चार दिन तक त्यौहार रहता है। इस पर्व को प्राकृतिक स्वच्छता के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को सुनीता कुमारी गुप्ता पिछले 20 सालों से बाड़मेर में मना रही है वे इस पर्व कहती है कि यह कार्तिक शुक्ल पक्ष छठी को मनाया जाता है। यह उत्तरप्रदेश और बिहार का मुख्य त्यौहार है। इस त्यौहार को समापन उठगते हुए सूर्य को अध्र्य देकर होता है।ये लोग बाड़़मेर में जेएसडब्लू, एसडब्लूएमएल, आर्मी, आरएसएमएम में नौकरी करते है।
Published on:
13 Nov 2018 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
