8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज बसों में 5 दिन नि:शुल्क यात्रा, जानें किसे मिलेगा फायदा

समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकंडरी स्तर-2024 के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। तीन दिन तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है।

2 min read
Google source verification
rajasthan roadways

बाड़मेर। समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकंडरी स्तर-2024 के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। तीन दिन तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही निजी बसों का भी प्रबंध रहेगा।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकंडरी स्तर 22 से 24 अक्टूबर तक प्रथम पारी में प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं अन्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए बाड़मेर जिले के परीक्षार्थियों को अजमेर एवं जोधपुर जिले के परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया गया है।

बाड़मेर से 21 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन अनुमानित 12 हजार परीक्षार्थी प्रतिदिन अजमेर एवं जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा अनुमत की गई है। बाड़मेर डिपो में पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर के माध्यम से निजी बसों की भी व्यवस्था करवाई है। निजी बसों में परीक्षार्थी वाजिब किराया अदा पर यात्रा कर सकते है।

व्यवस्थाओं के लिए लगाए प्रभारी अधिकारी

कलक्टर ने सीईटी परीक्षा के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टैंड एवं पीजी कॉलेज के सामने निजी बस स्टैंड पर बसों की उपलब्धता, पेयजल, हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, चल शौचालय, साफ सफाई तथा कानून एवं व्यवस्था के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम को प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार बाड़मेर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रर्याप्त पुलिस जाब्ते की नियुक्ति करने, रोडवेज डिपो मैनेजर को राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था एवं इसके लिए हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए गए है।

इसी तरह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को दोनों बस स्टैंडों पर आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल टीम उपलब्ध कराने, नगर परिषद आयुक्त को दोनों बस स्टैंड पर साफ सफाई एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने तथा जिला परिवहन अधिकारी को निजी बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की संख्या को देखत हुए बसों की व्यवस्था करवाने एवं इसके लिए हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए गए है।

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उनको सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन के दौरान समन्वय के लिए जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष 02982-220007 है।

अभ्यर्थी 5 दिन कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

सीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब रोडवेज बसों में पांच दिन निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसमें परीक्षा से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक का समय शामिल रहेगा। इसके अलावा राजस्थान के किसी भी शहर गांव या कस्बे से बसों में सफर कर सकेंगे। पहले परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 3 दिन अपने गृह जिले से परीक्षा केंद्र तक ही यात्रा कर सकते थे। निशुल्क यात्रा के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और आधार कार्ड दिखाना होगा।