5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में फिर पलटा मौसम, तेज हवाओं से उड़े शादियों के टेंट और गिरे बिजली के खंभे, यहां रातभर जमकर बरसे मेघ

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम पूरी तरह बदल गया है। दिनभर धूलभरी हवा चली। रात को नौ बजे बाद कई जगह बारिश हुई। बरसात का दौर रुक रुककर देर रात तक जारी रहा।

2 min read
Google source verification
rajasthan_weather.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather News: मौसम ने ऐसा पलटा मारा है कि सर्दी छू मंतर हो गई और अब आंधी और तेज हवाओं ने झकझोर दिया। रेगिस्तान में रेत उड़कर आसमान छूने लगी और गांव सहित शहर में गृहणियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जिन घरों में शादियां है वहां टेंट वालों के लिए शामियाने संभालना मुश्किल हो गया है। इन हवाओं ने फिर बुखार और खांसी के मरीज बढ़ाने के संकेत दे दिए है।

मौसम का यह हाल हफ्ताभर रहेगा
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मौसम का यह हाल अभी हफ्ताभर तक रहेगा। अभी तापमान 32 डिग्री पहुंच गया हैै। तापमान 30 डिग्री के करीब ही रहेगा, इसकी वजह हवाएं है। मौसम में बारिश की गुंजाइश कम है।

झोंका 62 किमी का
तेज रफ्तार हवाओं की गति तो 39 किमी प्रति घंटा ही है लेकिन बीच-बीच में झोंका चलता है वह 62 किमी प्रति किमी का रहता है। इतना तेज झोंका चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: आज बारिश-तूफान को लेकर बड़ा अलर्ट, जानें 22 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

यह झोंका गिरा रहा पेड़, हिला रहा खंभे
रेगिस्तान में इन तेज झोंकों की वजह से ही पेड़ और डालियां टूटने लगी है। खंंभों के तार टूट रहे है। इनकमटैक्स ऑफिस के आगे पांच खंभे गिर गए। बॉर्डर के इलाकों में तार टूटे है। यह तेज झोंका इस तरह से झटका दे रहा है कि जिन घरों में शादियां है वहां शामियाने संभालना मुश्किल हो गया है। टैंट को हवा के साथ लेकर उड़ने लगी है।

सीकर मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। हवाओं की दिशा बदलने व रफ्तार बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। सुबह साफ मौसम के कारण गर्मी रही। हवाओं का रुख बदलने के कारण गर्मी का अहसास रहा। दोपहर में करीब पांच किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने के कारण वातावरण धूल धूसरित हो गया। शाम को भी मौसम में गर्मी रही।
यह भी पढ़ें : Weather News : राजस्थान में मौसम विभाग का नया अपडेट, इन जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट


झुंझुनूं में हुई बरसात
झुंझुनूं जिले में कल कई बार मौसम बदला। सुबह बादल छाए। दिनभर धूलभरी हवा चली। रात को नौ बजे बाद कई जगह बारिश हुई। बरसात का दौर रुक रुककर देर रात तक जारी रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसम तंत्र के कारण अगले चौबीस घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग