
बाल अधिकार संदर्भ केन्द्र का शुभारम्भ
बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान मे बाल अधिकार संदर्भ केंद्र का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र परिसर में किया गया।
केन्द्र का संचालन एक्शन एड, यूनिसेफ एवं नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पुखराज, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, महिला अधिकारिता विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह राठौड़, ललित सऊ एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
सचिन पाटोदिया ने बताया कि बाल अधिकार संदर्भ केंद्र का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बाल अधिकार हितधारकों पर बच्चों,किशोरों और अन्य हितधारकों की क्षमता का निर्माण करना, बाल अधिकार संरक्षण के विषय पर जागरूकता बढ़ाना और स्वयंसेवकों का एक पूल तैयार करना है।
इसके तहत किशोरों और युवाओं के साथ बाल संरक्षण मुद्दों पर साप्ताहिक सत्र का आयोजन व बच्चों के लिए सुरक्षात्मक वातावरण का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार युवा करेंगे।
Published on:
08 Jul 2021 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
