
City Council employees will now be seen in the dress code
नगर परिषद के कर्मचारी अब नजर आएंगे ड्रेस कोड में
ये रहेगी कार्मिकों की वर्दी
बाड़मेर . नगर परिषद के कर्मचारी कार्य स्थल पर अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे। नगर परिषद ने कार्मिकों को आदेश जारी कर 15 दिवस के भीतर डे्रस सिलवा पहनकर आने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यस्थल पर ड्रेस नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के कार्मिक की अनुपस्थिति लगेगी। आदेश की पालना नहीं करने पर वेतन रोकने के आदेश भी दिए गए हैं।
डे्रस कोड के आदेश में यह हवाला दिया गया है कि कर्मचारियों को वर्ष में एक बार वर्दी भत्ता दिया जाता है। इसके बावजूद भी कर्मचारी बिना वर्दी के काम करते नजर आते हैं। ऐसे में सभी कार्मिकों को ड्रेस कोड में आने के निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्देश दे दिए हैं
&सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। सम्बधित कार्मिकों को 15 दिन में डे्रस बनाने के निर्देश दे दिए हैं। तय समय के बाद भी ड्रेस कोड में नहीं आने वाले कार्मिकों की अनुपस्थित दर्ज होगी।
पंकज मंगल, आयुक्त, नगर परिषद, बाड़मेर
अस्थायी कार्मिकों की ये रहेगी वर्दी
नगर परिषद में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों के लिए वाहन चालक डार्क ग्रीन शर्ट व पैंट, सहायक कार्मिक व हेल्पर क्रीम कलर पैंट ब्लू शर्ट, लाइनमैन भूरी पैंट पीला शर्ट, चौकीदार डॉर्क ब्लू पैंट शर्ट व सफाई कर्मचारी पुरुष ओरेंज पैंट शर्ट, टीशर्ट व महिला कार्मिकों के लिए लाइट ब्लू साड़ी या सलवार सूट।
ये भी पढ़े...
बाड़मेर . शहर में बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला कार्यालय का उद्घाटन राज्य मंत्री व बाड़मेर प्रभारी डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। जिला महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि जालमसिंह रावलोत, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, लाधुराम विश्नोई, अशरफ अली खिलजी, प्रियंका चौधरी, मानवेन्द्रसिंह, कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, तरूण राय कागा, राजस्थान गौरव यात्रा जिला संयोजक आदूराम मेघवाल सहित पार्टी के कई गणमान्य लोग अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

Published on:
07 Aug 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
