22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू के स्वाभिमान की लडाई, कर्मचारी मिलकर करें संघर्ष

बाबू महापड़ाव में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम जयपुर रवाना होंगे

2 min read
Google source verification
Clerk's fight for self-respect, join the struggle together

Clerk's fight for self-respect, join the struggle together

बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की सोमवार को महावीर पार्क में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष पीराराम शर्मा ने कहा कि बाबू के स्वाभिमान की लडाई में सभी कार्मिकों को मिलकर साथ देना होगा। कर्मचारी नेता बाबूलाल संकलेचा ने कहा कि सभी विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से विभागों का कार्य ठप हो गया है। बैठक को ललित जोशी, बस्तीराम सोनी ने सम्बोधित किया। बाबू महापड़ाव में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम जयपुर रवाना होंगे।

और इधर...

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बालोतरा. बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड बालोतरा के अधिकारियों, कर्मचारियों ने 15 वें वेतन समझौते में देरी को लेकर सोमवार को बैैंक परिसर में प्रदर्शन किया। सहकारी विभाग से इसे शीघ्र लागू करने की मांग की। राजेन्द्र गहलोत, आंबाराम, धर्मचंद, मुकनाराम, उकाराम आदि ने प्रदर्शन किया। इन्होंने मांगें पूरी करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें नहीं मानने पर वे शीघ्र ही आंदोलन तेज करेंगे।

पंचायतीराज कार्मिकों का 13वें दिन धरना जारी

- सरपंचों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बालोतरा. राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के तत्वावधान में लंबित मांगों को लेकर सोमवार तेरहवें दिन भी पंचायत समिति बालोतरा में धरना जारी रहा।
प्रधान चैनाराम भील ने इसमें भाग लेकर राजस्थान पंचायतीराज परिषद को अपना नैैतिक समर्थन दिया। मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग की। कार्यवाहक विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश माथुर ने भी संघ को नैतिक समर्थन देने का संकल्प किया। सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मंूगड़ा, सरपंच रेखाराम जाट, सरोज चौधरी, जवानाराम, सीमाकंवर, जेठूसिंह सहित चौदह सरपंचों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कार्मिकों की मांगें पूरी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के लंबे समय से हड़ताल पर होने से योजना व रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हंै। इस पर इनकी मांगें पूरी की जाए। धरने में विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी,पंचायत प्रसार अधिकारी कानसिंह भाटी, उकाराम पटेल, गणपतसिंह, शंकरलाल बोस, राणाराम, ग्राम विकास अधिकारी वागाराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणराम, कृष्णसिंह राजपुरोहित, किशोर शर्मा, सांवलाराम, गिरधारीराम, मोहनसिंह,रतन सोनी मौजूद थे।

कल्याणपुर . पंचायती राज सेवा परिषद् के अधिकारी सोमवार को 13 वें दिन सामूहिक अवकाश पर रहे। पंचायत समिति के आगे धरना दिया। प्रदेश व्यापी आह्वान पर विकास अधिकारी, पंचायत प्रचार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर रहें। कार्यों का बहिष्कार किया। सरकार के मांगें नहीं मानने पर 2 अक्टूबर को सामूहिक त्याग पत्र देने की बात कही। इस दौरान पंचायत प्रचार अधिकारी देवीसिंह सोढ़ा, अशोकुमार, दीपाराम, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश पंवार, रामलाल बिश्नोई, जेठाराम चौधरी, भीमाराम मेघवाल, बाबुलाल बिश्नोई, मौजूद थे।

ई-मित्र संचालक हड़ताल पर, सौंपा ज्ञापन

कल्याणपुर. पंचायत समिति क्षेत्र के ई-मित्र संचालक सोमवार को हड़ताल पर रहे। इन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लंबित मांगे पूरी करने की मांग की। फारूखखान, जीवाराम पटेल के नेतृत्व में ई-मित्र संचालकों ने उप तहसीलदार राकेश जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने के लिए ई-मित्र संचालक दिन रात नाम मात्र कमीशन पर कार्य करते हैं। इस पर उचित मानदेय, कर्मचारी का दर्जा, संसाधन उपलब्ध कराने, शिविर में सेवा यात्रा भत्ता आदि दिया जाए। मांगों को लेकर दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन करेंगे। इस दौरान गौतम सुथार, नरसिंग धतरवाल, नथाराम, प्रकाश देपाल, महेन्द्रसिंह, तेजराज मौजूद थे।