
Compressor explodes in Puncture shop, fire
बाड़मेर. थाना क्षेत्र सिणधरी के सणपा मानजी स्थित एक पंक्चर की दुकान में शनिवार रात 9.30 बजे कम्पे्रशर फटने से पीछे स्थित ढाणी में आग लग गई। हादसे में पूरी ढाणी तथा उसमें रखा सामान जल गया।
इसकी सूचना पर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ तथा सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
उन्होंने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। बादमें जिला मुख्यालय तथा बालोतरा से दमकल पहुंची। तब तक करीब पूरी ढाणी जल कर राख हो गई।
पुलिस के अनुसार पूनमारा भील की ढाणी के बाहर दो दुकानें बनी हुई है। इसमें चल रही पंक्चर की दुकान में रखा कम्पे्रशर रात में फट गया।
इससे दुकान की दीवार गिर गई तथा पीछे ही स्थित ढाणी के झोंपे में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया तथा ढाणी में स्थित चार झोंपे व छप्परों को भी चपेट में ले लिया। इससे उसमें रखे गहने, अनाज, बिस्तर सही घरेलू सामान जल गया।
Published on:
27 Oct 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
