6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करों के बीच विवाद, दो वाहनों में आए बदमाश युवक को घर से उठा ले गए

- जिले भर में पुलिस ने करवाई नाकाबंदी, अपहरणकर्ता का नहीं लगा सुराग- शिव क्षेत्र के काश्मीर गांव में हुई वारदात

2 min read
Google source verification
Controversy between smugglers, miscreants pick up young man from home

Controversy between smugglers, miscreants pick up young man from home

शिव/बाड़मेर. शिव क्षेत्र के काश्मीर गांव में गुरुवार दिनदहाड़े दो लग्जरी वाहनों में सवार होकर आए एक दर्जन आरोपी युवक का अपहरण कर फिल्मी स्टाइल में भाग गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया।

शिव थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि मोबाइल कॉल के जरिए सूचना मिली कि काश्मीर निवासी प्रेमाराम पुत्र कुंभाराम धायल का दो लग्जरी वाहनों में सवार होकर आए लोग अपहरण कर बाटाडू की तरफ भाग गए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में जुटी है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी सुरेश सारण, चेतन जाणी निवासी रोहिली व अन्य 7-8 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घर से उठाकर ले गए

प्रत्यक्षदर्शी खेताराम धायल ने बताया कि मेरे पिता के निधन हो जाने पर बैठक चल रही थी। इस दौरान दो वाहनों में सवार होकर लोग घर के बाहर आए और भतीजे प्रेमाराम को बाहर बुलाया। अचानक 7-8 जनों ने उसे पकड़ कर कार में डाल दिया और फरार हो गया। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

डोडा पोस्त के मांग रहे थे 3 लाख

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृ़ष्टया सामने आया है कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त है। दोनों पक्ष मादक पदार्थो की तस्करी करते हं। अपहरणकर्ता 3 लाख रुपए डोडा पोस्त का मांग रहे थे, एक दिन पहले भी आपसी विवाद हुआ था। पैसों लेनदेन को लेकर उपजे विवाद के बीच घटना हुई है।

- तस्करों के बीच आपसी लड़ाई, तलाश जारी

दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त है। पैसों के लेनदेन को लेकर घटना हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

- शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग