
file
बाड़मेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कोरोना संक्रमित रोगियों को कोविड सेंटर में नही भेजकर रोगी के घर पर ही अवस्थित व्यवस्थाओं के आंकलन के आधार पर घर पर ही रखा जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ग्राम, वार्ड स्तरीय समिति भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पत्र दिनांक 2 जुलाई, 2020 के अनुसार रोगी के घर पर समुचित बुनियादी व्यवस्था है या नहीं इसका आंकलन करेगी। समिति उसके घर पर रहने के लिए अलग से कमरा, बाथरूप, टॉयलेट है अथवा नहीं के संबंध में टिप्पणी करेगी। यदि रोगी के घर पर बुनियादी व्यवस्था है तो उसके पड़ोसियों को कोरोना संक्रमण के संबंध में अवगत कराएगी। इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम को सूचित करेगी।
रोगी से ली जाएगी अंडरटेकिंग
उन्होंने बताया कि चिकित्सा टीम को सूचना प्राप्त होते ही ग्राम, वार्ड स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित करते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार रोगी की जांच कर यह प्रमाणित किया जाएगा कि रोगी की अवस्थानुसार उसे घर पर रखा जा सकता है। चिकित्सा टीम द्वारा सन्तुष्टि उपरान्त टीम उसे गाइडलाइन से अवगत करवाते हुए अन्डरटेंकिंग भरवाएगी। उन्होने बताया कि चिकित्सकीय टीम रोगी को होम आइसोलेशन होने के उपरान्त रोगी के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करते हुए इस संबंध में पाबन्द करेगी। चिकित्सा टीम मरीज की नियमित रूप से जांच करेगी। रोगी की स्थिति घर पर रखे जाने योग्य नहीं होने पर तत्काल कोविड केयर सेन्टर शिफ्ट करेगी।
Published on:
12 Jul 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
