19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime Barmer: Barmer Police: वे कर रहे परदेस में कमाई, यहां चोरों ने घरों में सेंध लगाई

Crime Barmer: Barmer Police: करमावास गांव में सूने मकानों से लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी

less than 1 minute read
Google source verification
12102023barmerm22.jpg

समदड़ी. करमावास में चोरी की रिपोर्ट देने थाने पहुंचे ग्रामीण।

Crime Barmer: Barmer Police: समदड़ी पत्रिका. करमावास गांव में बंद पड़े दो मकानों के ताले तोड़ कर लाखों के आभूषण सहित नकदी चुरा ली गई। यह चोरी गत नौ अक्टूबर की बताई जा रही है। परिजन अन्य प्रांतों में व्यवसायरत होने से गुरुवार को घर पहुंच कर पुलिस के समक्ष चोरी की रिपोर्ट पेश की। अज्ञात चोरों ने करमावास निवासी विशनाराम पुत्र मोतीराम चौधरी के सूने पड़े मकान को निशाना बनाया। वहीं ताले तोड़ कर अंदर रखे लाखों के आभूषण व नकदी पार कर ली।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त

इनके पड़ोस में स्थित भैराराम पुत्र भभूतराम चौधरी के घर के ताले तोड़ कर चोर नकदी के साथ सोने व चांदी के गहने ले उड़े। परिवार वाले आंध्रप्रदेश में व्यवसायरत हैं। वे चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार को घर पहुंचे। छानबीन की तो घर में रखे लाखों के आभूषण व नकदी गायब थी। थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट मिली है जिसकी जांच कर चोरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता

थानाधिकारी ने बंद पड़े मकानों में आभूषण, नकदी व कीमती सामान आदि नहीं रखने व गांवों में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने की आमजन से अपील की है।