6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एफएसएल रिपोर्ट में कोयले में मिलावट की पुष्टि, ट्रेलर मालिक गिरफ्तार

पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification

बालोतरा पुलिस ने कोयले से भरे ट्रेलर में मिलावट कर फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रेलर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रेलर को जब्त किया। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि बालोतरा निवासी भंवरलाल वैष्णव ने 1 मई को रिपोर्ट दी कि 2 अप्रेल को उसने फोन से रोविना एक्जिम एलएलपी विस्तारापुर, अहमदाबाद की ओर से कोयला कांडला पोर्ट से लोड कर बालोतरा मानस मनी टैक्सटाइल्स लिमिटेड पहुंचाने का ऑर्डर बुक किया। इस पर उसने ट्रेलर चालक केसाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी कुडला (बाड़मेर) व उसके मालिक लाभुराम जाट निवासी कुडला को माल भरने के लिए कहा। इस पर ट्रेलर चालक ने 2 अप्रेल को कांडला पोर्ट से कोयला भरा। इसे उसने 4 अप्रेल को मानस मनी टैक्सटाइल्स लिमिटेड में खाली किया। मालिक को कोयले में मिलावट के संदेह पर उसने खाली हुए कोयले का सैम्पल लेकर जांच के लिए अहमदाबाद भेजा। वहीं कम्पनी से लोड किए सैम्पल जांच की रिपोर्ट मंगवाई। दोनों रिपोर्ट में ज्यादा अन्तर पाया गया।
मिलावटी कोयला की जानकारी दी
11 अप्रेल को उसकी फर्म को मैसर्स याजूर काॅमटेड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बालोतरा की श्री सिच्चाय माता मिल्स के लिए कोयला परिवहन के लिए बुक किया था। उसी दिन उसने ट्रेलर चालक केसाराम को टुना अडाणी पोर्ट से लोड करवाया था, जो 13 अप्रेल को बालोतरा पहुंचा। 16 अप्रेल को फैक्ट्री मालिक ने उसे मिलावटी कोयला होने की जानकारी दी। गाड़ी में भरवाए व लोड होकर पहुंचे कोयले के सैम्पल जांच के लिए गांधी धाम भेजे। वहां से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोयला लोड सैम्पल में 7375 केसीएल किलो व बालोतरा खाली किए कोयले के सैम्पल 5937 केसीएल किलो था। इस पर उसने चालक व उसके मालिक को मिलावट के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
ट्रेलर को जब्त किया
कांस्टेबल तनसिंह, जोगाराम, सहदेवसिंह, भूपेन्द्रसिंह की गठित टीम ने ट्रांसपोर्ट एवं संबंधित फर्मों से कोयला ट्रांसपोर्ट, माल के सम्पूर्ण दस्तावेज प्राप्त किए। एफएसएल रिपोर्ट आधार पर कोयले में मिलावट कर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करना पाया। इस पर ट्रेलर मालिक लाभूराम पुत्र देवाराम जाट को दस्तयाब किया। इसकी निशानदेही पर फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त ट्रेलर को जब्त किया। चालक केसाराम व अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग