
गुजरात के नवसारी से फरार प्रेमी जोड़े ने पहले सांचौर में नवजात को जन्म दिया, फिर बाड़मेर में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और उसे बायतु में दफनाया दिया।
पुलिस के अनुसार गिड़ा क्षेत्र के एक गांव का युवक गत 5 फरवरी को पचपदरा तहसील क्षेत्र की एक लड़की को गुजरात के नवसारी शहर से भगा कर ले गया। पुलिस ने बताया कि फरार युवक नवसारी में एक सैलून में काम कर रहा था, जिसने वहां रह रही बुआ की लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ कईं बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। लड़की को प्रसव पीड़ा का एहसास होने पर लड़के ने उसे नवसारी से भगा कर सांचौर स्थित एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया, जहां उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया।
पुलिस के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने पर प्रेमी युगल बायतु की तरफ आया, जहां उन्होंने रास्ते में बाड़मेर के आसपास उस नवजात का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव बायतु स्टेशन से एक किमी दूर रेल की पटरियों के पास दफना दिया। नवसारी थाना प्रभारी के एस चौधरी ने बताया कि युवती के पिता ने गत 8 जनवरी को अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने एक माह बाद 10 फरवरी को आरोपी युवक को गिड़ा क्षेत्र से उसके पैतृक गांव से दस्तयाब किया।
नवजात का शव बरामद नहीं
नवसारी थानाधिकारी के एस चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस दल आरोपी युवक को लेकर उसकी निशानदेही से घटना स्थल का जायजा लिया। मौके से घटना में प्रयुक्त खून से सना एक तौलिया बरामद हुआ। वहीं नवजात बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ। नवसारी पुलिस ने बताया कि अपहरण में प्रयुक्त वाहन व अन्य आरोपियों की भी तलाश की जाएगी ताकि उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके।
Published on:
14 Feb 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
