30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वात्सल्य केंद्र की बेटियों ने बीएसएफ के जवानों के बांधी राखी

जवानों ने वात्सल्य की बेटियों को मिठाई खिलाकर रक्षा करने का संकल्प लिया

less than 1 minute read
Google source verification
वात्सल्य केंद्र की बेटियों ने बीएसएफ के जवानों के बांधी राखी

वात्सल्य केंद्र की बेटियों ने बीएसएफ के जवानों के बांधी राखी

बाड़मेर. परम शक्ति पीठ की ओर से संचालित वात्सल्य सेवा केन्द्र, बाड़मेर एवं सीमा सुरक्षा बल के 142वीं वाहिनी के बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर वात्सल्य की बेटियों ने सीमा सुरक्षा बल की 142 वीं वाहिनी में पहुंच जवानों के राखियां बांधी।

सीमा पर तैनात जवानों ने वात्सल्य की बेटियों को मिठाई खिलाकर रक्षा करने का संकल्प लिया। सीमा सुरक्षा बल के 142 वीं वाहिनी आयोजित कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर राजपाल सिंह, बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा सुभिता सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज चंद, नरेन्द्र पॉल, उमेश कांत, डिप्टी कमांडेंट खुशवंत माली, एएसआई रेवंती फार्मासिस्ट, वात्सल्य सेवा केन्द्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, सचिव पुरूषोतमदास गुप्ता, ताराचंद जाटोल, पुरुषोतम खत्री, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. पवन भारद्वाज, साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी सत्यागिरी, राजू बिंदल, प्रोग्राम मैनेजर किशन गौड़ के सानिध्य में वात्सल्य की बेटियों ने जवानों के कलाइयों पर राखियां बांधी।

राजपालसिंह ने कहा कि हमारे एक छोटे से आग्रह पर वात्सल्य परिवार ने यहां आकर जवानों के राखी बांधकर हमें अपने घर की याद दिला दी। देश की मजबूती के लिए हम सदैव कृत संकल्प है।

साध्वी सत्यसिद्धा ने वात्सल्य परिवार की बेटियों के बारे में व दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। वात्सल्य परिवार को पांच औषधीय पौधे के सेट वितरण किए।