5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल पहुंचने के महज 4 घंटे बाद विवाहिता की मौत

तारातरा गांव में एक विवाहिता के अपने पीहर से ससुराल लौटने के महज के चार घंटे बाद ही मौत होने का संदिग्ध मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
death of a married woman in chauhatan barmer

चौहटन/बाड़मेर। तारातरा गांव में एक विवाहिता के अपने पीहर से ससुराल लौटने के महज के चार घंटे बाद ही मौत होने का संदिग्ध मामला सामने आया है। मृतका के ससुराल पक्ष ने टांके में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही है। वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता की मौत के बाद शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

चौहटन थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि तारातरा सरहद में मंजूदेवी (25) पत्नी अशोक कुमार की पानी में डूबकर संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी, परिजन उसे बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए थे, जहां उसे मृत घोषित किया गया था। सूचना पर पुलिस ने बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लिया। घटना को लेकर पीहर पक्ष को इत्तला दी गई।

मृतका के पिता डूंगराराम निवासी फगलू का तला भूणिया ने पुलिस को रिपोर्ट देकर उसके पति अशोक सहित सास व नणद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मंजूदेवी की शादी छह साल पहले हुई थी, उसके एक बेटा व एक बेटी है। वह कुछ दिन पहले अपने पीहर आई थी। सोमवार को उसके वापस ससुराल लौटने के बाद उसकी मौत की खबर मिली।

मृतका के ससुराल पक्ष ने पानी के टांके में गिरने व पीहर पक्ष ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मामला दर्ज किया गया है।
- भुटाराम विश्नोई, सीआई, पुलिस थाना चौहटन


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग