
Demand for bringing district and sessions court in Barmer
बाड़मेर. अधिवक्ता संघ बाड़मेर ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजकर जिला एवं सेशन कोर्ट को बालोतरा से बाड़मेर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में जालोर में जिला एवं सेशन कोर्ट नहीं था। इसके कारण बाड़मेर के जिला एवं सेशन कोर्ट में जालोर के मामले भी आते थे। बाड़मेर और जालोर के केंद्र में होने के कारण बालोतरा में कोर्ट स्थापित किया गया था। लेेकिन जालोर में अलग से जिला एवं सेशन कोर्ट बन जाने के बाद भी बालोतरा में सेशन कोर्ट है। जिसे बाड़मेर स्थानांतरित किया जाए।
अधिवक्ताओं ने कहा...
सभी जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट है तो यहां पर भी होना चाहिए। भौगोलिक परिस्थिति से बाड़मेर उपयुक्त है। इस मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दे चुके हंै। इस बार संघ ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह के अंतिम कार्यदिवस पर एक दिन की हड़ताल रखकर मांग की जाएगी।
करनाराम चौधरी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बाड़मेर
पूर्व में भौगोलिक परिस्थितियां अलग रही। जिसके कारण जिला एवं सेशन कोर्ट बालोतरा में स्थापित हुआ। अब कोर्ट को बाड़मेर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। अब बाड़मेर जिले के केंद्र में है।
सोहनलाल चौधरी, एकवोकेट
जनता को सरल व सुलभ न्याय मिलना चाहिए। बॉर्डर से लगते गांव सुन्दरा व बाखासर के परिवादी को बालोतरा जाना पड़ रहा है। इसलिए बाड़मेर में कोर्ट स्थानांतरित होने पर परिवादियों को सुविधा मिलेगी।
स्वरूपसिंह राठौड़, एडवोकेट
जिला एवं सेशन कोर्ट जिला मुख्यालय पर ही होना चाहिए। सभी जिलों के सेशन न्यायाधीश जिला मुख्यालय पर ही बैठते हंै तो बाड़मेर में भी ऐसा ही होना चाहिए।
विष्णु चौधरी, एडवोकेट
संघ की मांग है कि कोर्ट को बालोतरा से जिला मुख्यालय स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर अब महीने के अंतिम दिन सभी ने न्यायिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
किरण मंगल , एडवोकेट
पहले जालोर के परिवादियों की सुविधाओं को देखते हुए बालोतरा में कोर्ट स्थापित किया गया था। अब समय बदला है। उसके अनुरूप बाड़मेर में कोर्ट होना ज्यादा ठीक रहेगा।
भीमाराम कुमावत, एडवोकेट
Published on:
30 May 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
