शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग, छात्रों ने किया प्रदर्शनबाड़मेर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेटा में चल रही शिक्षकों की कमी को लेकर सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय खुलने के समय छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के आगे प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए रिक्त पद भरने की मांग की । इसके बाद अभिभावकों की मौजूदगी ने छात्रों ने ग्राम पंचायत सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर छात्र हित में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग की ।
शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग, छात्रों ने किया प्रदर्शन
बाड़मेर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेटा में चल रही शिक्षकों की कमी को लेकर सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय खुलने के समय छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के आगे प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए रिक्त पद भरने की मांग की । इसके बाद अभिभावकों की मौजूदगी ने छात्रों ने ग्राम पंचायत सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर छात्र हित में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग की । शिक्षकों व अभिभावकों ने छात्रों से समझाइश की, इसके बाद छात्र कक्षाओं में लौटे । इस दौरान करीब दो घण्टे तक शिक्षण कार्य प्रभावित रहा । यह विद्यालय इसी सत्र में क्रमोन्नत हुआ है इसके बाद शैक्षणिक कार्य के लिए कोई शिक्षक नहीं लगाए गए ।
प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त
राउमावि लाखेटा में प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने से कार्यवाहक के भरोसे विद्यालय की संचालन व्यवस्था चल रही है । इस शाला में महत्वपूर्ण विषय गणित, अंग्रेजी व संस्कृत विषय के सैकण्ड ग्रेड शिक्षक के पद रिक्त है । लेवल प्रथम का एक पद भी रिक्त है । कनिष्ठ सहायक सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शाला में नहीं है । विद्यालय में 224 छात्र अध्ययनरत है। ऐसे में पदरिक्तता छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।