1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग सख्त, पूछा, खनन पर रोक… फिर बजरी कहां से लाए…

बाड़मेर. बजरी खनन पर रोक के बावजूद निजी व सरकारी निर्माण कार्य धड़ल्ले से चलने को खनिज विभाग ने गंभीरता से लिया है।

2 min read
Google source verification
Department strict,asked,stop mining...Where did the gravel come from

Department strict,asked,stop mining...Where did the gravel come from

विभाग सख्त, पूछा, खनन पर रोक... फिर बजरी कहां से लाए...

-बजरी का अवैध स्टॉक पकड़ा, 4 के खिलाफ एफआईआर-ठेकेदारों को दिए नोटिस, मांगा जवाब

बाड़मेर. बजरी खनन पर रोक के बावजूद निजी व सरकारी निर्माण कार्य धड़ल्ले से चलने को खनिज विभाग ने गंभीरता से लिया है। निर्माण में काम में ली जा रही अवैध बजरी को लेकर अब सख्ती शुरू कर दी है। ठेकेदारों को नोटिस देकर बजरी उपयोग करने के बारे में जवाब मांगा है। उधर विभाग ने अब तक जिले में 6 स्थानों पर बजरी के स्टॉक मिलने पर कार्रवाई करते पुलिस में मामले भी दर्ज करवाए हैं। सरकारी निर्माण कार्य में अवैध बजरी के उपयोग पर अब विभाग की नजर है।

जिले के पायला, नेहरों की ढाणी, बागुंडी, बिठूजा, गोल सेटा आदि स्थानों पर अवैध बजरी के स्टॉक मिलने पर विभाग ने कार्रवाई की। दो मामलों में पैनल्टी तथा 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

राजस्थान पत्रिका के 23 जुलाई के अंक में अवैध बजरी का उपयोग, धड़ल्ले से चल रहे सरकारी व निजी निर्माण समाचार प्रकाशन के बाद विभाग ने अधिक सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सरकारी कार्य जहां पर अवैध बजरी का उपयोग लिया जा रहा है, ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
यहां पर मिला अवैध स्टॉक

जिले के पायला, नेहरों की ढाणी, बागुंडी, बिठूजा, गोल सेटा आदि स्थानों पर अवैध बजरी के स्टॉक मिलने पर विभाग ने कार्रवाई की। दो मामलों में पैनल्टी तथा 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
17 के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

खनिज विभाग ने रोक के बाद भी बजरी बेचते पाए जाने पर अब तक17 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इसके अलावा 4 जनों के खिलाफ निर्गमन करते पाए जाने पर मामला दर्ज करवाया।
जारी है कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में विभाग की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ठेकदारों को नोटिस दिए गए हैं।
गोरधनराम, खनि अभियंता बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग