
नियमित योग करने से होता रोगों का नाश, हर दिन करें योगाम्भ्यास
बालोतरा.
शहर व क्षेत्र में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर योग किया।
नगर के एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम हुआ। उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, कॉलेज प्राचार्य महेन्द्र चौधरी,नगर परिषद प्रति पक्ष नेता मदनलाल चौपड़ा ने
आरोग्य देव भगवान धनवंतरी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नियमित योग करने की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र जैन ने योग अभ्यास से पूर्व, योग करते समय एवं योग करने के बाद रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। योग शिक्षक पं. सवाई आर्य, ऋतिका जोगसन ने योग व आसन करवाएं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम पटेल, आयुक्त नगर परिषद आशुतोष आचार्य, सी.आइ. भंवरलाल सीरवी, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, परिवहन अधिकारी अचलाराम, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष पवन नाहटा, ओम बाठियां, डॉ. अनिल परिहार, डॉ. अरूण जैन, डॉ. फरसाराम सराना, आदर्श विद्या मंदिर माजीवाला, शान्ति निकेतन उ.मा.वि., रा. बालिका उ.मा.वि. सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने आभार ज्ञापित किया।नाकोड़ा तीर्थ जैन ज्ञानशाला में योग दिवस मनाया गया। योगाचार्य अशोक प्रदीप जसोल ने अष्टांग योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योग व आसन करवाए। नेहा जैन ने संचालन व रजतजैन ने आभार ज्ञापित किया।सेंट जॉन पब्लिक स्कूल, बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महिला छात्रावास बालोतरा में भी कार्यक्रम हुए।
समदड़ी ञ्च पत्रिका.
कस्बे के राउमावि में ब्लॉक स्तरीय योग दिवस आयोजन हुआ। योग शिक्षक कमल जोशी व कार्यक्रम प्रभारी अच्युतानन्द त्रिपाठी ने योग व आसन करवाया और इसके महत्व की जानकारी दी। विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह खंगारोत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अभयसिंह भाटी, प्रधानाचार्य जीवनदास निम्बार्क आदि ने योग के महत्व के बारे में बताया। राउमावि सिलोर, राउमावि भलरों का बाड़ा में भी योग दिवस मनाया गया।
कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के राउमावि में गुरुवार को योग दिवस मनाया गया। उप तहसीलदार राकेश जैन ने कहा कि योग करने से कई प्रकार के रोग नष्ट होते हैं। जेठुदान चारण ने योग अभ्यास करवाए। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भाग लिया। संचालन आयुष चिकित्सा अधिकारी महावीर जैन ने व सरपंच राधादेवी ने आभार ज्ञापित किया। अराबा में हरिराम जांगिड़ ने योग अभ्यास करवाया। सरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
राखी. गांव के राउमावि में योग दिवस मनाया गया। शारीरिक शिक्षक भगवत सिंह चौहान ने योगाभ्यास व प्राणायाम करवाया। सरपंच दुर्गदाससिंह चौहान, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, आयुष चिकित्सक डॉ. मुकेश पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्रधानाचार्य नारायण राम गर्ग ने आभार ज्ञापित किया।
मायलावास. राउमावि मैदान में योग दिवस मनााया गया। सरपंव घेवरचंद सुंदेशा ने नियमित योग करने की बात कही।
Published on:
22 Jun 2018 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
