
दस दिन के अंतराल में जलापूर्ति, मोल पानी से बुझा रहे प्यास
-
जसोल.
कस्बे में जलापूर्ति के लिए भिण्डाकुअंा से बिछाई पेयजल लाइन पर बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन होने से स्थानीय रहवासी पेयजल संकट झेलने को मजबूर है। जलदाय विभाग के नौ-दस दिन के अंतराल में जलापूर्ति करने पर रहवासियों को मोल पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है।
उपखंड बालोतरा के बड़े कस्बे जसोल में लंबे समय से लडख़ड़ाई जलापूर्ति से रहवासियों की हालत खस्ता है। कस्बे में जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने गांव भिण्डाकुआं से पेयजल लाइन बिछा रखी है। इस लाइन पर बड़ी तादाद में अवैध कनेक्शन होने से कस्बे में पानी पहुंच नहीं रहा है। जानकारी अनुसार मुख्य पेयजल लाइन पर करीब 100 अवैध कनेक्शन है। इस पर आधा से अधिक पानी यहीं खर्च हो जाता है। नौ-दस दिन अंतराल में होने वाली जलापूर्ति पर ग्रामीणों को दो दिन की जरूरत जितना भी पानी नहीं मिलता है। इस पर महंगा मोल पानी खरीदना पड़ रहा है।
पैंतीस सौ रुपए में मिलता पानी का टैंकर- जल कारोबारियों के टंकी की कीमत 500 रुपए व टैंकर की कीमत 3000-3500 रुपए वसूलने से मोल पानी खरीद जरूरतें पूरी करने पर आम परिवारों के घर का बजट ही गड़बड़ा गया है। कस्बे के होली चौक, तालाब रोड, सोलंकियों का बास, मनणावास, आजाद चौक, नयापुरा, भील बस्ती, अमरपुरा, मुख्य बाजार, कन्हैयालालजी का मंदिर चौक, ईलोजी गली, चौपड़ों का बास, मूथों का बास आदि में बिगड़ी जलापूर्ति पर रहवासियों का सुख चैन छीन गया है।
लाचार अधिकारी, हावी अवैध कनेक्शन धारी- गत वर्ष जलदाय विभाग ने कार्रवाई करते हुए भिण्डाकुआं में बड़ी संख्या में अवैध जल कनेक्शन विच्छेद किए थे। पुलिस में अवैध कनेक्शनधारियों के विरुद्ध मामले भी दर्ज करवाए, लेकिन जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से बात आगे नहीं बढ़ पाई। विभागीय अधिकारियों के कार्रवाई कर कनेक्शन विच्छेद करने के दूसरे-तीसरे दिन बाद ग्रामीण फिर से अवैध कनेक्शर कर व पानी चुरा इसका जमकर दुरुपयोग करते हैं।
पेयजल आपूर्ति लड़खड़ाई-
कस्बे में पेयजल आपूर्ति लडख़ड़ाई हुई है। मोल पानी खरीदने को मजबूर है। समस्या की जानकारी देने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - लेहरों देवी
महंगा पानी खरीदने को मजबूर- कस्बे में 12 से 15 दिनों के अंतराल में जलापूर्ति हो रही है। इस पर महंगा पानी खरीद जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। हालत खस्ताहै। - पिंकी बुरड़
गरीब परिवार परेशान-जसोल में पेयजल आपूर्ति बदहाल है। पानी को लेकर हर दिन तरसना पड़ता है। गरीब,कमजोर तबके के परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। - हंजादेवी
अवैध कनेक्शन, पुलिस की मांगी मदद- जसोल से जुड़ी मुख्य पेयजल लाइन पर बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन है। विच्छेद की कार्रवाई करने के कुछ समय बाद ग्रामीण फिर से कनेक्शन जोड़ते हैं। शीघ्र ही कार्रवाई कर कनेक्शन विच्छेद करेंगे। पुलिस से मदद मांगी है। - राजेश आगरी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग बालोतरा

Published on:
20 Jun 2018 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
