
योग दिवस पर कल कॉलेज में कार्यक्रम
-
बालोतरा.
नगर में बुधवार को राजकीय एमबीआर महाविद्यालय में योग दिवस पर सुबह 6.30 से 8 बजे तक उपखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम होगा। उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका एवं सहयोगिनियों को कार्यक्रम में भाग लेने व आमजन को प्रेरित करने की बात कही। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेन्द्र जैन ने शहर के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को इसमें अधिकाधिक भाग लेने की अपील की। योग दिवस उपलक्ष में मंगलवार को नगर के डी.आर.जे. कन्या महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें गुडिय़ा, भावना पाठक, खुशबू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। छात्राओं को योग व आसन करवाए गए। सेमीनार में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओ.पी. सुथार ने छात्राओं को योग व आसन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें। योग ही जीवन है। सहायक आचार्य हेमलता महावार ने कहा कि योग से शरीर, मन व भावनाएं संतुलित रहते हैं।
एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय में योग पर सेमीनार व निबन्ध प्रतियोगिता हुई। कार्यवाहक प्राचार्य मोहनसिंह परिहार,डॉ. अरूण जैन ने कहा कि योग भारत की देन है। योग के महत्व को अब पूरी दुनिया ने स्वीकार कर लिया है। विद्यार्थी एकाग्रता लाने, चिन्ता, भय व तनाव से मुक्ति के लिए प्रतिदिन योग करें। छात्र मोतीलाल दर्जी, रेवन्तकुमार ने विचार व्यक्त किए। माधोसिंह ने आभार ज्ञापित किया। योग का महत्व विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें मोतीलाल दर्जी, रेवन्त कुमार व लक्ष्मणराम, हरचन्द्र कुमार ने क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि 21 जून को विश्व योग दिवस है। इसके आयोजन को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां चल रही है।
इसी कड़ी में निबंध प्रतियोगिता हुई।
समदड़ी. पंचायत समिति सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। समदड़ी में ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम गुरुवार सुबह 7 से 8 बजे तक राउमावि में होगा । इसकी तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत समिति मुख्यालय पर मंगलवार को विकास अधिकारी अतुल सोलंकी की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक हुइ्र्र। इसमें योग दिवस के सफ ल आयोजन व व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया । विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को योग दिवस के कार्यक्रम का प्रसार-प्रचार करने व अधिकाधिक जन भागीदारी को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए ।
Published on:
19 Jun 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
