
देर रात दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, थाने से धरना उठाया
बाड़मेर. होली के दिन अलसुबह गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ निवासी जोगाराम को घर से उठा कर थाने ले जाकर मारपीट के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। देर रात को दो पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर करने पर थाने से धरना हटा लिया।
रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जोगाराम के परिजनों के साथ आमजन ने थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने, दोषी थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर थाने का घेराव किया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि गिड़ा पुलिस के रवैये से आमजन में आक्रोश है। रालोपा जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी ने कहा कि जब तक जोगाराम के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस बीच थाना परिसर में लोग धरने पर बैठ गए।
दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इस बीच देर रात दो पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर करने के बाद धरना उठाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत ने बताया कि मामले की जांच चलने तक कांस्टेबल रघुराम व हैडकांस्टेबल पुरखाराम को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
बायतु वृत्ताधिकारी से नहीं की वार्ता
दिन में बायतु पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम पूनिया थाने के घेराव के दौरान वार्ता के लिए पहुंचे, जहां प्रतिनिधिमंडल ने उनसे वार्ता करने से इनकार कर दिया। उसके बाद शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने वार्ता की। उसके बाद भी मांगों पर सहमति नहीं बनी। देर रात तक वार्ता के दौर के बाद दो पुलिसकर्मी के लाइन भेजने के आदेश के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान विरधाराम सियाग, जेठाराम लोल, पंस सदस्य चूनाराम गोदारा, तेजाराम जाजड़ा, जब्बरसिंह भाटी, बांकाराम डेलू, ओमप्रकाश बैरड़, दायम खान, ओमप्रकाश काकड़, कानाराम लेगा, लाधाराम, जग्गूराम दुगेर, राजेश दर्जी, बरकत खान, दुर्गसिंह सोलंकी, मोहन दर्जी, डूंगरराम दर्जी, सोनाराम शर्मा व कुशाल मेघवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
12 Mar 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
