5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त, 33 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

दो दिवसीय विशेष सतर्कता अभियान में 176 स्थानों पर कार्रवाई

2 min read
Google source verification
दो अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त, 33 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

दो अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त, 33 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

बाड़मेर। डिस्कॉम की टीमों ने विशेष सतर्कता जांच अभियान में दो स्थानों पर अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त करते हुए कुल 175 स्थानों पर सतर्कता जांच कर 20.47 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें 33 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 7.18 लाख एवं 143 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़ दोषी के खिलाफ 14.86 लाख का जुर्माना लगाया है।

अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जिले में रबी की सीजन शुरू होने के साथ ही अवैध ट्रांसफॉर्मर के जरिए विद्युत चोरी की आशंका के मद्देनजर विशेष सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इसमे उपखंड रामसर एवं सेड़वा के काश्तकार की ओर से अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली चोरी करने पर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किया गया। सहायक अभियंता सतर्कता बाड़मेर के.के. वैष्णव सहित टीम ने सेड़वा उपखण्ड के अधीन हाथमा गांव में भाकराराम उर्फ भागीरथराम पुत्र हरचंदराम भील की ओर से 11 केवीलाइन से 500 मीटर दूर अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर कृषि कार्य किया जा रहा था, जिस पर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरकर उसके खिलाफ 1.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं रामसर उपखण्ड के अन्तर्गत हरसाणी गांव में कनिष्ठ अभियंता मय टीम ने अवैध ट्रासंफॉर्मर जब्त कर जुर्माना लगाया गया।

दो दिन सघन अभियान

दो दिन 7 व 8 दिसंबर को टीमों ने जांच अभियान चलाया। जिसमें 7 दिसंबर को 87 स्थानों पर जांच में 19 स्थानों पर चोरी व 68 स्थानों पर दुरुपयोग के मामले पकड़े गए। इसी क्रम में 8 दिसंबर को 88 स्थानों पर जांच की गई जिसमें 13 स्थानों पर चोरी व 76 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के प्रकरण बनाए गए। इस तरह कुल 33 स्थानों पर बिजली चोरी करने वालो पर 7.18 लाख रुपए, 143 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़ते हुए 14.86 लाख का जुर्माना लगाया गया। सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरने के बाद विद्युत चोरी का राजस्व मूल्यांकन किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग