6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिस्कॉम ने जारी किए दोगुनी राशि के विद्युत बिल

- किसानों ने जताया रोष, डिस्कॉम ने समायोजित करने का दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
Discom issued double electricity bills

Discom issued double electricity bills

बालोतरा. गांव बुड़ीवाड़ा के किसानों के एक शिष्टमण्डल ने डिस्कॉम बालोतरा अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर उन्हें अधिक विद्युत राशि के बिल जारी करने की समस्या से अवगत करवाया।

इस पर उन्होंने आगामी बिल में इसे समायोजित करने का आश्ववासन दिया। इससे पूर्व किसान बुड़ीवाड़ा के जीएसएस पर एकत्रित हुए। अधिक राशि के बिल जारी करने पर कड़ा रोष प्रकट किया।

नारायणराम चौधरी, संमदरसिंह के नेतृत्व में पूनमाराम चौधरी, विजय पटेल, धर्माराम ओड़, महादेव, मोतीराम, क्षमाराम, भूदराराम आदि करीब 40 किसानों के शिष्टमण्डल ने डिस्कॉम अधिशासी अभियंता मेघाराम प्रजापत से मुलाकात की।

बताया कि डिस्कॉम की ओर से उन्हें दागुनी राशि के बिल जारी किए गए हैं। जबकि उन्होंने इतनी विद्युत का उपयोग नहीं किया है।

एेसे में इस तरह के बिलों का भुगतान करना मुश्किल है। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि औसत उपयोग के आधार पर विद्युत बिल जारी किए गए हैं। अगर उपभोग से अधिक राशि के बिल आए हैं तो अगले बिल में इसे समायोजित किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग