
पेयजल लाइन बिछा, सड़क की मरम्मत भूले
-
समदड़ी ञ्च पत्रिका .
कस्बे में पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाने को लेकर जलदाय विभाग ने मुख्य सड़क मार्ग को खोदकर लाइन तो बिछाई, लेकिन खुदाई पर निकले रेत व पत्थर नहीं हटाए। इस पर आमजन के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है। कस्बे में इन दिनों पेयजल के लिए नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है इस पर ठेकेदार ने कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने को लेकर खुदाईकर पाइप बिछा दिए। लेकिन इसके बाद खुदाई से निकले पत्थरों व रेत को नहीं हटाया। रामदेवजी मन्दिर - बावड़ी चौक- मुख्य बाजार मार्ग पर जमा रेत व बड़े बड़े पत्थरों पर आवागमन को लेकर राहगीरों व वाहन चालकों को हर दिन बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। रेत के गुबार उठने पर किराणा, मिठाई, मेडिकल, अनाज, कपड़ा सहित अन्य दुकानों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। पूरे दिन व्यापारियों को मुंह पर रूमाल बांध कर बैठे रहना पड़ता तो सफाई करनी पड़ती है। रेत नहीं उड़े इसे लेकर,वे पूरे दिन सड़कों पर पानी का छिड़काव करते हैं। बावजूद रेत जता होने पर समान खराब होने को लेकर इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इससे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। निसं.
प्रतिष्ठानों में जमा होती है रेत
मुख्य सड़क पर खुदाई करने व काम पूरा होने के बाद जमा रेत, पत्थर नहीं हटाने से बड़े परेशान हैं। दिनभर रेत उड़कर प्रतिष्ठानों में जमा होती है।
- महेन्द्र गोयल, व्यापारी
नहीं हो रही सुनवाई
सड़क की खुदाई बाद इसकी मरम्मत नहीं करने से पूरे दिन वाहनों के आवागमन से रेत के बवन्डर उड़ते हैं। इससे बहुत परेशान हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
- जबरसिंह राजपुरोहित, व्यापारी
जदाय विभाग ने तोड़ी
सड़क तोडऩे की स्वीकृति जलदाय विभाग को दी थी। मरम्मत की जिम्मेदारी जलदाय विभाग की है। यह जलदाय विभाग से लिखित में लिया है।
- चम्पालाल बामणिया, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग
जिम्मेदारी ठेकेदार की
पेयजल को लेकर भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। इसके मरम्मत की जिम्मेदारी सम्बधित ठेकेदार की है। इसे ठीक करने के लिए पाबन्द किया जाएगा।
- जगदीशसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग
Updated on:
21 Aug 2018 09:54 pm
Published on:
20 Aug 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
