5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंगामेदार बैठक में चुनाव घोषणा और सभा स्थगित

- आरोप-प्रत्यारोप के बीच होता रहा हंगामा

2 min read
Google source verification
हंगामेदार बैठक में चुनाव घोषणा और सभा स्थगित

हंगामेदार बैठक में चुनाव घोषणा और सभा स्थगित

बालोतरा. नगर में रविवार को सीईटीपी ट्रस्ट की ओर से असाधारण सभा आयोजित हुई। साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली सभा बहुत अधिक हंगामेदार रही। ट्रस्ट अध्यक्ष ने २१ जून को चुनाव तिथि घोषणा करते हुए सभा बर्खास्त की।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष मेहता के बैठक कार्यवाही शुरू करने पर नितेश गोगड़, नरेश ढेलडि़या ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि आपका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। पी राजेश जैन ने कहा कि विधान पढ़कर सुनाया जाए, इससे अध्यक्ष रहने, नहीं रहने की जानकारी हों।

अमृत सिंघवी ने विधान पढऩे की बात कही। अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा एक्सटेंशन पुराने संविधान से लिया गया था, संशोधन किया तो अब नया विधान लागू होगा। राणमल कवाड़ ने इस पर आपत्ति करते कहा कि यह सीजन का समय है। व्यक्तिगत मुद्दों को नहीं लाएं। खीमराज भण्डारी ने कहा कि अध्यक्ष बताए की क्या संघ सभा को बिठाकर नया संविधान पास करवाया। रूपचंद सालेचा ने कहा कि सभापति चुनने, नहीं चुनने को लेकर मतदान करवाने, संजय छाजेड़ ने गुप्त मतदान करवाने की बात कही। ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि फिर विधान का क्या मतलब रहेगा।

एजाज अली के पूर्व व वर्तमान ट्रस्ट के क्लोजर कम, अधिक करने के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि इस बोर्ड में कम हुआ है। राकेश चौपड़ा ने पुराने-नए संविधान के बारे में जानकारी देने को कहा। महेन्द्र वैध के इसका वाचन करने पर नरेन्द्र गोलेच्छा ने नए संविधान को दो वर्ष पूर्व से लागू करने की मांग की।

कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसे अनुमोदित किया गया। ट्रस्ट सचिव मनोज चौपड़ा ने कहा कि सभा संविधान अनुसार होगी।

रामस्वरूप गर्ग, रामाकिशन करनानी, पवन गर्ग ने एक व्यक्ति को एक मत देने, आरक्षण निर्धारित करने को कहा। मुकेश बाफना, राहुल डागा ने कहा कि जब तक १८ एमएलडी प्लांट व १५७ जनों को एनओसी नहीं मिलती, तब तक वर्तमान ट्रस्ट ही कार्य करें। अध्यक्ष उद्यमियों से चुनाव तिथि बताने व उद्यमी संविधान विधान अनुसार उन्हें इसकी घोषणा करने को लेकर अडे़ रहे।

सहमति नहीं बनने पर ट्रस्ट अध्यक्ष ने सर्व सम्मति की बात कहते हुए ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी चुनाव के लिए २० जून २०२१ की घोषणा करते हुए सभा बर्खास्त की। इस पर बहुत से उद्यमियों ने नाराजगी जताते हुए विरोध जताया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग