5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर का पानी बना बालोतरा जिले के लिए आफत, कैसे पढि़ए पूरा समाचार

- किसानों की बढ़ी चिंता, प्रशासन से समस्या समाधान की गुहार

2 min read
Google source verification
kalyanpur.jpg

कल्याणपुर क्षेत्र के अराबा-डोली गांवों में फैला जोधपुर के कारखानों से निस्तारित पानी।


जोधपुर के कारखानों से निस्तारित रसायनिक पानी एक बार फिर गर्मियों से पहले बालोतरा जिले के सीमांत गांव डोली को पार कर आराबा तक आ गई है। पानी इसी वेग से आगे बढ़ा तो कल्याणपुर तक घेर सकता है। रसायनिक पानी से इन गांवों के लिए गर्मियों में जीना दूभर हो रहा है। प्रशासनिक अमले की लचरता और जोधपुर में रसायनिक पानी निस्तारण पर नियंत्रण नहीं होने का खामियाजा कोरणावटी के दर्जनों गांवों के लोग भुगत रहे है।

यह भी पढ़ें: क्यूआर कोड स्कैन कर जानें मतदान केंद्र और मतदाता सूची में अपना नाम, पता

जमीन हो रही खराब
जोधपुर के कारखानों से निस्तारित पानी जोजरी नदी के पुराने बहाव में बहते हुए बालोतरा जिले के डोली, आराबा, कल्याणपुर में पहुंच रहा है। जोधपुर जिले में जोजरी नदी राजस्व रिकार्ड में है लेकिन आगे बालोतरा में यह खातेदारी जमीन में है। लिहाजा यहां लोग खेती करते है। आलम यह है कि खेती की इस जमीन पर 2010 से लगातार रसायनिक पानी आने से लोगों के खेत की जमीन खराब हो गई है।

यह भी पढ़ें: hक्रिकेटर रिंकू सिंह पहुंचे बालेतरा के इस गांव, युवाओं का बढ़ाया हौसला

एनजीटी के आदेश की नहीं पालना
ग्राम पंचायत आराबा की ओर से एनजीटी में मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद जांच व निगरानी कमेटियां तो भेजी गई लेकिन हर साल बहने वाले रसायनिक पानी से निजात नहीं मिल पा रही है। 2011 में चार माह तक राष्ट्रीय राजमार्ग भी तीन माह तक बन्द रहा। हाईवे पर पानी का भराव होने पर तो सरकार ने हाईवे का नया निर्माण कर ऊंचाई बढ़ा कर होईवे के नीचे नाले रख दिए।
ग्रामीणों ने कहा-सुने प्रशासन
अराबा से हरिसिंह जुगतावर सिंह, दिलीप सिंह महेंद्रसिंह भोमाराम, जितेंद्र आदि ने बताया कि सोमवार से लगातार पानी आ रहा है और आस पास का जन जीवन परेशान हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सुनवाई करने की मांग की है।- रिपोर्ट- पृथ्वीदान चारण


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग