23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: ‘चर्चित’ पूर्व IPS अफसर पंकज चौधरी का बाड़मेर-जैसलमेर से चुनाव लड़ने का ऐलान, पत्नी दे चुकीं हैं वसुंधरा राजे को ‘चैलेन्ज’

'चर्चित' पूर्व IPS अफसर Pankaj Choudhary का Barmer-Jaisalmer Constituency से चुनाव लड़ने का ऐलान, पत्नी Mukul Choudhary दे चुकीं हैं Vasundhara Raje को 'चैलेन्ज'

3 min read
Google source verification
Ex IPS Pankaj Choudhary to contest lok sabha election 2019

बाड़मेर।

राजस्थान में पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी (Ex IPS Officer Pankaj Choudhary) ने भी लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनज़र ताल ठोक दी है। चौधरी ने बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र (Barmer Jaisalmer Constituency) से चुनाव मैदान में उतरने को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए इस सीट से जीत का दावा किया है। गौरतलब है कि चौधरी अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कई बार विवादों में रहने की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहे। उन्हें सरकार ने हाल ही में सेवा से बर्खास्त किया है।


इससे पहले पंकज की पत्नी मुकुल चौधरी (Mukul Pankaj Choudhary) ने भी दिसम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया था। हालांकि बाद में वो इससे पीछे हट गईं। मुकुल चौधरी पंकज की दूसरी पत्नी हैं।

ये बोले चौधरी
मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व IPS पंकज चौधरी ने कहा कि मैंने आज तक न जाति, न धर्म, न क्षेत्र बल्कि देश को सर्वोपरि मानते हुए ही हर काम किया है। इसी भावना और उद्देश्य के साथ राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं।


पूर्व आईपीएस ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की जनता ने पहले भी असीम प्यार दिया है और आगे भी यही प्यार मिलता रहेगा इसी आशा के साथ वो राजनीति में क़दम रख रहे हैं, ताकि एक लोकसेवक, समाज सेवक, जन सेवक और राष्ट्र सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सच्ची नियत व निष्ठा के साथ सेवा कर सकूं।


दरअसल, पंकज चौधरी ने कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान कर दिया था, लेकिन किस सीट से चुनाव में उतरेंगें इस बारे में खुलासा नहीं किया था। उनके बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जालोर-सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर या गंगानगर-हनुमानगढ़ में से किसी एक स्थान से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे।


इस बीच चौधरी ने आईपीएस पद से बर्खास्तगी को लेकर कहा कि बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई हुई है, जहां मामला विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में अभी वो कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है।

इस दौरान चौधरी ने कहा कि सरकार ने उन्हें स्वतंत्र कर दिया है। अब तक वे लोक सेवक के रूप में जनता की निष्पक्ष सेवा कर रहे थे, लेकिन अब समाजसेवक के रूप में जनता के बीच उनकी सेवा करने जा रहे हैं।

सरफरोश फिल्म से प्रेरित होकर चुनी IPS सेवा

चौधरी ने यह भी बताया कि उनकी आईपीएस पांचवीं सर्विस थी। सरफरोश फिल्म में हीरो से देश प्रेम की भावना से प्रेरित होकर आईपीएस की सेवा चुनी थी। वर्ष 2009 सिविल सेवा में आने के दौरान 35 मीनिट के इंटरव्यू में कई बार मुझसे पूछा गया, आईएएस छोड़कर आईपीएस क्यों ले रहे हो, तब मेरा जवाब देश की सेवा करना था।

भ्रष्ट अयोग्य अधिकारियों को करेंगे एक्सपोज
चौधरी ने पिछले दिनों एक प्रेस नोट जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वे प्रत्येक माह एक भ्रष्ट अयोग्य आईएएस और आईपीएस को तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर एक्सपोज करने और शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित संस्थाओं के खिलाफ दबाव बनाएंगे। गरीब, पीडि़त और असहाय की पीड़ा पर त्वरित कार्य करना, पुलिस की गलत कार्य प्रणाली पर नियंत्रण, भ्रष्ट व अयोग्य पुलिस कर्मियों पर प्रहार और योग्य व ईमानदार पुलिसकर्मियों को सरंक्षण देने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करेंगे।

... इसलिए हुए थे बर्खास्त
राजस्थान काडर के 2009 बैच के आईपीएस अफ़सर पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने हाल ही में सेवा से बर्खास्त किया है। उनपर बूंदी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए सेवा नियमों के उल्लंघन और पहली पत्नी से तलाक़ लिए बग़ैर दूसरी महिला से शादी करने समेत कई आरोप और शिकायतें थी।


ये है पहली शादी को लेकर विवाद
आरोप है कि पंकज चौधरी ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी ने राज्य महिला आयोग में शिकायत भी की थी। हालांकि पंकज चौधरी का कहना है कि उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है और आरोप बेबुनियाद है। पहली शादी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग