31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ रहा थार, सुबह स्कूल में पढ़ाई, शाम को लगती है एक्स्ट्रा क्लास

- राउप्रावि गादेवी में शिक्षक रोज लेते हैं बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास, छुट्टी के दिन भी होती है पढ़ाई  

2 min read
Google source verification
Barmer News

Barmer News

रामजी का गोल फांटा/बाड़मेर. विद्यालय का परिणाम सौ फीसदी रहे और विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में बढ़ोत्तरी हो, इसको लेकर सरकारी स्कूलों में कवायद अब परवान पर है। सुबह स्कूल समय में बच्चों के नियमित अध्ययन के साथ ही शाम को उनकी समस्याओं के समाधान और दोहरान के लिए नियमित एक्स्ट्रा क्लास लग रही हैं, ताकि बच्चे किसी भी स्तर पर पिछड़े नहीं।

रामजी का गोल फांटा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गादेवी में शिक्षकों की यह पहल रंग ला रही है। यहां शिक्षक नियमित रूप से एक्स्ट्रा क्लास ले रहे हैं। और तो और छुट्टी के दिन भी एक्स्ट्रा क्लास लगती है, ताकि बच्चे अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके और पढ़ाई भी नियमित बनी रहे।

अभिप्रेरित शिक्षक आगे बढ़ा रहे मुहिम
'पत्रिका' की ओर से शुरू किए 'नींव : शिक्षा का सवाल' अभियान के तहत 'एक्स्ट्रा क्लास' की मुहिम से प्रेरित होकर इस विद्यालय के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे, इसको लेकर शिक्षक भरपूर मेहनत कर रहे हैं।

इन विषयों की एक्स्ट्रा क्लास
विद्यालय में कक्षा 8वीं के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी व सामाजिक विषय की अतिरिक्त कक्षाएं शाम साढ़े 4 से 6 बजे तक चल रही हैं। प्रधानाध्यापक हेमाराम जाट, अंग्रेजी अध्यापक बजरंग मील, कृष्णकुमार, संजय कुमार नियमित रूप से शाम को स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास लेते हैं। राउप्रावि गादेवी में शिक्षक रोज लेते हैं बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास, छुट्टी के दिन भी पढ़ाई होती है।


बोर्ड की परीक्षा अहम
बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 8वीं के बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास ले रहे हैं। इससे परीक्षा में बेहतर परिणाम की उम्मीद है। बजरंग मील, अंग्रेजी अध्यापक , राउप्रावि गादेवी

सुधरे शैक्षिक स्तर
कक्षा 8वीं के बच्चों की शाम को एवं अवकाश के दिन अतिरिक्त कक्षाएं लगा रहे हैं, ताकि कमजोर विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर सुधारा जा सके।- हेमाराम जाट, प्रधानाध्यापक, राउप्रावि गादेवी